38000 की देसी शराब सहित शातिर तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
रायसेन । लॉक डाउन के दौरान पूरे भारत में चिंता की लहर कोरोना वायरस को लेकर जहां पुलिस 24 / 24 घंटे परिवार से दूर रहकर लोगों की सुरक्षा के लिए मुस्तैदी से सड़कों पर गश्त कर रही है वहीं अपराधी भी लगातार अपराध को नए तरीकों से अंजाम दे रहे हैं इससे पहले भोपाल में शराब तस्करी के कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें पुलिस ने भी अपने दांतो तले उंगली दबा ली है सबसे पहला मामला कोहेफिजा पुलिस ने नगर निगम की कचरा ढोने वाली गाड़ी से शराब बरामद कर एवं नगर निगम कर्मचारियों गिरफ्तार करके सनसनी फैला दी थी वही दूसरा मामला अशोक गार्डन थाने में भी इसी प्रकार आया था इसके बाद कोहेफिजा थाने में नाव के जरिए पानी के रास्ते शराब तस्करी करने का मामला प्रकाश में लाया था ऐसा ही एक दिलचस्प मामला फिर सामने आया है थाना उमरावगंज क्षेत्र का जहां पर शराब तस्कर ने विज्ञानी को जैसा दिमाग लगाया और पानी भरने वाले ड्रम को जमीन में गड़ा कर शराब तस्करी कर रहा था इसकी सूचना जैसे ही मुखबिर द्वारा थाना उमरावगंज प्रभारी शाहबाज खान को लगी तो तत्काल आला अधिकारियों को अवगत करते हुए टीम गठित की और मौके पर जाकर देखा तो थाना प्रभारी शाहबाज खान भी दंग रह गए शराब तस्करी का मामला एकदम ही अनोखा था थाना पुलिस ने सूचना देने वाले व्यक्ति के बताए अनुसार चिकलोद रोड इंद्रप्रस्थ ढाबे के सामने रोड के किनारे ड्रम में गड्ढा कर छुपाई गई 510 वाटर एवं 10 पेटी देसी अवैध शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की मुखबिर ने थाना उमरावगंज पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति जंगल में से रोज शराब के क्वार्टर निकालकर लाता है पुलिस ने जंगल में अपराधी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया जंगल में छुप कर बैठ गए जैसे ही शराब तस्कर शराब की बोतल निकालने पहुंचा पहले से छुपी पुलिस ने घेराबंदी कर के शराब तस्कर को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस ने नाम पता पूछा तो आरोपी ने अपना नाम गुलाब उर्फ राजू नागर पिता राजाराम नागर उम्र 50 साल निवासी ग्राम नूरगंज रायसेन का बताया आरोपी से शराब तस्करी के संबंध में जब पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपने पुराने साथी का नाम बताते हुए पूरे राज खोल के रख दिए करीब एक माह पहले मैंने अपने सेठ जीतू चौहान के साथ मिलकर 12 पेटी देसी शराब जंगल में गड्ढा खोदकर प्लास्टिक के दो ड्रम मैं गाड़ रखा था उसमें शराब के क्वाटर छुपा कर के रखा था और उसी से निकाल निकाल कर बेच रहे थे लेकिन उस जगह पर पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगा दिया तो हम शराब नहीं निकाल पा रहे थे आज निकालने आया था तो पकड़ा गया करीब 92 लीटर देसी शराब जिसकी कीमत पुलिस द्वारा तकरीबन 380000 बताई जा रही है इस शराब तस्करी में पुलिस द्वारा पूछताछ में मुख्य आरोपी जीतू चौहान के बारे में भी खुलासा किया गया जो पूर्व में दिनांक 17 / 4/ 2020 को इंद्रप्रस्थ ढाबे से अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था जो वर्तमान में जेल में बंद है आरोपी के विरुद्ध 34/2 अबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय रायसेन में पेश किया गया है शराब तस्कर ते पुलिस को और भी खुलासे होने की उम्मीद है
शराब तस्कर को पकड़ने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
थाना प्रभारी उमरावगंज उनि सहवाज खान एवं सउनि तेज बहादुर सिंह ,प्र.आर 90 राजेंद्र यादव प्र.आर 446 सुंदर भलावी . आर 112 .बलीराम धाकड़ आर .415 संजय शर्मा .आर 01 दुर्गेश राजपूत .आर 04 संदीप रघुवंशी. आर 39 बृजेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही
Social Plugin