Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शिक्षक भर्ती 2018 के लिए चला ट्विटर अभियान शिक्षक सरकार से हुए नाराज


मध्यप्रदेश सरकार नौकरी के नाम पर लोगों को  गुमराह  करती नजर आ रही है  ऐसा ही एक मामला सामने आया है शिक्षकों की भर्तीती को लेकर शिक्षक भर्ती 2018 के  वेरिफिकेशन और जॉइनिंग में हो रही देरी को देखते हुए चयनित अभ्यर्थियों ने MPTETJoining नाम ट्विटर कैंपेन चलाए।  जो मध्यप्रदेश में एक नंबर पर टेन्डिग पर रहा ।जिसमें लगभग प्रदेश के एक लाख चालीस हजार ट्वीट हुए। अभ्यर्थियों की मांग है कि सोशल डिस्टेंसिंग या ऑनलाइन वेरिफिकेशन के माध्यम से जल्द से जल्द जॉइनिंग हो।उच्च माध्यमिक शिक्षक के 15000 और माध्यमिक शिक्षक के 5000 चयनित अभ्यर्थियों की प्रावधिक चयन सूची जारी की गई है।दस्तावेजों के ऑनलाइन अपलोड होने की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो गई है।अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश,छत्तीसगढ़,राजस्थान में ऑनलाइन या सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से प्रक्रिया पूर्ण कर जॉइनिंग दी जा रही है।अतः चयनित अभ्यर्थियों की मांग है कि जल्दी से जल्दी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया की सूचना एमपी ऑनलाइन पोर्टल  पर अपलोड हो एवं जून तक जॉइनिंग प्रदान की जाए।