सीएम शिवराज सिंह चौहान,पूर्व सीएम कमलनाथ एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को पत्र लिखकर की श्रमिकों ने मदद की मांग
भोपाल,14 मई. महिमा प्यूरस प्यून कंपनी जिला धार में कार्यरत करीब आधा सैकड़ा महिला श्रमिकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम एवं कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को पत्रलिखकर अपने गृह नगर भेजने की गुहार लगाई है.
सामूहिक रूप से लिखे पत्र में कंपनी की सविता उईके,संजन मर्सकोले ,अर्चना बैगा, जय प्रकाश उपाध्यक्ष वर्कर कमेटी पीथमपुर ने संयुक्त रूप से सोशल मीडिया पर वायरल पत्र में बताया है कि कपंनी प्रबंधन द्वारा पिछले दो माह से वेतन नही दिया जा रहा है. केरोना महामारी के समय कार्य करने में केरोना फैलने की आशंका हमेशा मन में रहती है. इसी आशंका के चलते हम सभी श्रमिक महिलाआएं कंपनी में नही रहना चाहते ,इसलिए कृपा करके हमे अपने गृह नगर भेजने की कृपा करें.
महिलाओं ने पत्र में यह आरोप भी लगाया है कि यहां पीथमपुर के एसडीएम व तहसीलदार की कंपनी प्रबंधन के साथ मिली भगत से हमे घर जाने के लिए गाडिय़ों की परमीशन नही दी जा रही है. प्रशासन के सााथ मिली भगत कर दबाव बनाकर धमकी दी जा रही है कि अभी जवान हो यही रहकर कार्य करों. इसत हर हमे कोई परमिशन नही दी जा रही है. कंपनी प्रंबंधक व प्रशासन की मिलीभगत कर हमे बंधुवा मजदूर बनाकर रख रहे है. कृपाया हमें यहां से म़ुक्त कराकर घर भिजवाने की कृपा करें.यह पत्र सोशल मीडिया पर भी श्रमिक महिलाओं ने वॉयरल किया है.महिमा प्यूरस प्यून कंपनी पीथपुर प्रबंधन के बंधन से मुक्त कर गृह नगर भेजने की मांग करने वाली महिला श्रमिकों में सविता उईके बैतुल,संजना मर्सकोले बैतुल,अर्चना बैगा बैतुल, जय प्रकाश उपाध्यक्ष वर्कर कमेटी पिंकी बैतुल,संगीता बैतुल ,सुमंत्रा बैतुल,सरस्वती, छोटी बाई सिवनी, सविता सिवनी ,दिपीका सिवनी,मालनी रोशनी सुनिता, संजना मर्सकोले सिवनी अर्चना सराही सिवनी ज्येतेश्वरी,सुभय, सिवनी,संजना सिवनी, बालसभ धुर्वे सिवनी, गीता सिवनी, पूजा वानखेड़े छिंदवाड़ा, रतना कुशवाह छिंदवाड़ा, सरोज श्याम डिंडौरी, रामप्यारी अर्यो, डिंडौरी, सुभवारिया,डिंडौरी, रानी अर्यो डिंडौरी, लक्ष्मी परस्ते डिंडौरी, चमरे परस्ते डिंडौरी, कृष्ण बैतुल,फिरोज,गोपाल, अर्जुन आदि श्रमिक शामिल है
Social Plugin