चार माह से वेतन के लिए परेशान है कर्मचारी
भोपाल. मप्र राज्य कौशल विकास संचालनालय एवं रोजगार निर्माण बोर्ड में कार्यरत शेड मैप के अटैच कर्मचारियों और निजी सुरक्षा ऐजेंसी के कर्मचारियों को पिछले तीन चार माह से वेतन नही मिला है. जिससे इन कर्मचारियों को लॉकडाउन के समय खाने के लाले पड़ गये है.इसकी शिकायत भी कर्मचारियों ने संबंधित अधिकारियों से की लेकिन उन्हें अब तक वेतन नही मिला है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोविंदपुरा अंतर्गत राज्य कौशल विकास संचालनालय एवं रोजगार निर्माण बोर्ड ,आईटीआई परिसर गोविंदपुरा में शेड मैप के कुछ अटैच कर्मचारी जो पिछले तीन चार माह से वेतन के लिए परेशान है. जिन्हें अब तक वेतन नही मिला. यहां कि आईटीआई परिसर की सुरक्षा में तैनात एक निजी एजेंसी के कर्मचारियों को भी नियमित वेतन नही दिया जा रहा है. वेतन नहीं मिलने से इन कर्मचारियों के परिजनों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. वर्तमान में लॉक डाउन जैसी परिस्थितियों में भी बोर्ड प्रबंधन द्वारा इन कर्मचारियों को वेतन नही दिया गया. जबकि सीएम के स्पष्ट निर्देश है कि लॉकडाउन में किसी भी कर्मचारी का वेतन नही रोका जाएं. सभी कर्मचारियों को वेतन समय पर दिया जावे ताकि कोई भी कर्मचारी वेतन से वंचिन न रहे. इसके बाद भी अब तक इन अटैच शेड मैप के कर्मचारियों और सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारियों को वेतन नही मिला है. नाम न छापने की शर्त पर एक पीडि़त कर्मचारी ने बताया कि वैसे संबंधितों से शिकायत की गई है. वेतन संभवत: एक दो दिन में देने का आश्वान दिया है. उम्मीद है कि जल्द ही अब वेतन दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि गोविंद पुरा आईटीआई परिसर में राज्य कौशल विकास एवं रोजगार बोर्ड के कार्यालय के आलावा आवासीय परिसर भी है.साथ ही आईटीआई परिसर में रोजगार प्रशिक्षण संबंधी करोड़ों के एक्यूपमेंट भी है. ऐसी परिस्थितियों में यहां की सुरक्षा करने वाले और शेड मैप के अटैच कर्मचारियों को वेतन नही दिया जाना प्रबंधन की कार्यप्रणाली सवाल खड़ा करता है.
इस संबंध में जब मप्र राज्य कौशल विकास संचालनालय के संचालक धनराजू एस से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया.
Social Plugin