लॉक डाउन की परिस्थिति में मजदूरों से अवैध वसूली करने वाले बस संचालकों पर गिरेगी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की गाज
भोपाल । भारतवर्ष में सरकार मजदूरों की घर वापसी करा रही है वही प्रवासी मजदूरों का अवैध परिवहन भी शुरू हो गया है और वाहन चालकों द्वारा इन से 3000 तक किराया वसूला जा रहा है सतना और गवालियर में इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने वाहन चालकों को गिरफ्तार भी किया वहीं परिवहन आयुक्त व्ही मधु कुमार ने जिला परिवहन अधिकारियों को आदेश जारी कर निर्देशित रूप से यात्री वाहन मालयानों की चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं परिवहन आयुक्त के आदेश में कहा गया है प्रदेश में कोई भी मालयान को रोका जाना निषेध किया गया था लेकिन कुछ मालयान चालक मालिकों द्वारा उक्त आदेश का दुरुपयोग कर एक राज्य से दूसरे राज्य के मध्य प्रवासी मजदूरों का अवैध परिवहन किया जा रहा है साथ ही मजदूरों से ₹3000 तक किराया वसूल किया जा रहा है इस संबंध में सतना एवं गवालियर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर वाहन चालकों को गिरफ्तार भी किया गया है इसी प्रकार का एक मामला 5 मई 2020 को संज्ञान में आया है जिससे बस क्रमांक MP41P 0775 द्वारा अवैध रूप से प्रवासी व्यक्तियों का परिवहन करते पाया गया ₹2500 किराया वसूल किया गया इस वाहन के विरुद्ध की गई पुलिस में प्रकरण दर्ज किया गया परिवहन आयुक्त ने कहा है मोटर यान चालकों को मालिकों को पर उक्त कृत्य के कारण जहां एक और गरीब मजदूर का शोषण का शिकार हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस प्रकार के अवैध प्रवजन के कारण कोरोला संक्रमण का फैलाव बढ़ने की संभावना है नियमित चेकिंग के अभाव में वाहनों के अवैध व खतरनाक स्थिति से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही हैं परिवहन आयुक्त ने आदेश दिया है कि समस्त यात्री वाहन तथा कल्याणो की चेकिंग की जाए ताकि प्रवासियों का अवैध परिवहन तथा मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत नियमित नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके
Social Plugin