जरूरतमंद और निर्धनों के बीच भोजन सेवा कर रहे पूर्वांचल सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के सदस्य
भोपाल । राजधानी भोपाल में लॉक डाउन के चलते लोगों के सामने परिवार पालने के लिए भोजन का प्रबंध करना किसी चुनौती से कम नहीं है, ऐसे में पूर्वांचल सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के सदस्य निरंतर भोजन सेवा दे रहे हैं । इन समाजसेवी युवाओं के इस काम से जहां गरीब वर्ग को सुलभता से भोजन प्राप्त हो रहा है वहीं इनके सेवाभाव से अन्य लोग भी प्रेरित हो रहे हैं । समिति के प्रदेश महासचिव आशीष तिवारी के अनुसार पिछड़ी बस्तियों में लगातार 37 दिनों से भोजन सेवा जारी है और लॉक डाउन लागू रहने तक जारी रहेगी । समिति के समाजसेवी युवा लगभग 1500 पैकेट भोजन प्रतिदिन वितरित करते हैं, मानव सेवा का यह क्रम विगत 24 मार्च से निरंतर चल रहा है । इसके साथ ही समिति द्वारा अब तक 1670 पैकेट सूखा राशन भी वितरण किया गया है । भोजन निर्माण से लेकर वितरण तक लॉक डाउन के निर्देशों सहित सोशल डिस्टेन्स का पालन भी किया जा रहा है, गौरतलब है कि समिति के सदस्यों द्वारा मानव सेवा की अद्भुत मिसाल प्रस्तुत की जा रही है ।
Social Plugin