टीटी नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई जुआ खेलते 6 वर्दीधारी चढ़े पुलिस के हत्थे
भोपाल । राजधानी से बड़ी खबर जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हैं पुलिस महकमे में इस सूचना से हड़कंप मच गया है आधा दर्जन से अधिक वर्दीधारियों को पुलिस ने जुए के मामले में गिरफ्तार किया है। उन्हें पुलिस ने जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आधे दर्जन वर्दीधारियों में से एक जवान जिला पुलिस बल का है, बाकी सभी एसएएफ, स्पेशल ब्रांच और पुलिस हेडक्वार्टर में पदस्थ हैं। टीटी नगर पुलिस सभी आरोपी वर्दीधारियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई कर रही है। अन्नपूर्णा के रूप में सुर्खियां बटोर रही है पुलिस कर्मचारी वर्दी को दागदार करने में जुटी हुई है
इस प्रकार है जुआ खेलते वर्दी धारियों के नाम एवं पते
1) सुरेश पिता बलराम बकेरिया 38 वर्ष मकान नंबर I/49 23 23 बटालियन भदभदा रोड (SBPHQ)
2) सुनील पिता खुशीलाल सेन उम्र 45 वर्ष मकान नंबर C28 रुस्तम जी परिसर जहांगीराबाद भोपाल
3) गोविंद पिता रघुवीर सिंह रघुवंशी उम्र 32 साल न्यू नर्मदा भवन टीटी नगर भोपाल (PHQ)
4) राहुल पिता रमेश चंद्र उम्र 27 वर्ष न्यू नर्मदा भवन टीटी नगर पीएचक्यू भोपाल (SBPHQ)
5) रवि शंकर पिता पूरन सिंह यादव गली नंबर 3 बैंक कॉलोनी जहांगीराबाद (EOW)
6) धर्मेंद्र परिहार पिता श्री राम सिंह परिहार को गिरफ्तार किया गया है
सभी पुलिस कर्मचारियों पर जुआ एक्ट के तहत की जा रही है थाना टीटी नगर द्वारा कार्रवाई
Social Plugin