Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ए एस पी दिनेश कौशल ने पुष्पहार व तालियां बजाकर किया कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन


भोपाल पुलिस की नई पहल, अब हर पुलिसकर्मी का जन्मदिन मनाये जाने की तैयारी


भोपाल । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने बैरसिया क्षेत्र में कार्यरत कोरोना योद्धाओं, वालिंटियरों व नगर रक्षा समिति के सदस्यों को गमछे वितरित किए । इस मौके पर श्री कौशल ने पुष्पहारों से कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाया, इसके साथ ही मानस भवन में पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि व कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सैनिटाइजर, मास्क और फल तथा मनोरंजन के लिए कैरम प्रदान किये । पुलिस स्टाफ का उत्साहवर्धन करने व आमजनों को पुलिस से जोड़ने के नवाचारों के लिए पहचाने जाने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने इस अवसर पर प्रधान आरक्षक बेनी सिंह का जन्मदिन मनाया, इस अवसर पर उन्होंने आरक्षक बेनी सिंह को गर्म पानी की बोतल भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं तत्पश्चात थाना बैरसिया क्षेत्र में उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । बैरसिया के विद्या विहार स्कूल में विगत 14 दिन से क्वारंटाइन किए गए 17 सब्जी विक्रेताओं को मास्क उपलब्ध कराए गए, सी एच सी अस्पताल बैरसिया में डॉक्टर वादीवा एवं उनके समस्त स्टाफ का पुष्पहार एवं तालियां बजाकर  सम्मान व उत्साहवर्धन के साथ अस्पताल परिसर में राष्ट्रीय गान किया गया इस अवसर पर एसडीओपी बैरसिया सुश्री माणिक मणि कुमावत एवं थाना प्रभारी अजय मिश्रा उपस्थित रहे।



मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों को दिया पुरस्कार


निशातपुरा एवं ईंटखेड़ी थाना अंतर्गत कंटेन्मेंट क्षेत्रों के भ्रमण एक चेकिंग पॉइंट के निरीक्षण के दौरान श्री कौशल ने पुलिस के मैदानी अमले से चर्चा कर उनके हालचाल जाने और लॉक डाउन ड्यूटी में उनकी भूमिका की तारीफ कर हौंसला बढ़ाया । ईंटखेड़ी कंटेन्मेंट क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे दो आरक्षकों को मुस्तैदी से कर्तव्यपालन करने पर उनकी तारीफ कर ईनाम दिया गया । एएसपी कौशल ने बताया कि सम्भाग के प्रत्येक पुलिसकर्मी की जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे उन सभी के जन्मदिन पर पुलिस की तरफ से उन्हें बधाई व उपहार दिया जा सके ।