Hot Posts

6/recent/ticker-posts

UP के CM योगी आदित्यनाथ  साधु संतों को सुरक्षा देने में हुए नाकाम


साधु संतों को लगातार उतारा जा रहा है मौत के घाट जिम्मेदार खामोश


UP । अचानक से बढ़ने लगे हैं साधु संतों पर हमले बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या कर दी गई इस से पहले दो साधु एक ड्राइवर की हत्या महाराष्ट्र में पालदा जिले के नासूर गांव में कर दी गई  इलाहाबाद में आशीष गिरी की भी हत्या की गई थी राजस्थान सिरोही में एक साधु की हत्या की गई आप सभी जानते हैं इस साधुओं की हत्या नहीं सनातन धर्म और श्रद्धा और विश्वास की हत्या की जा रही है सनातन धर्म को कमजोर किया जा रहा है उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या सनातन धर्म को भी इंसाफ दिला पाएंगे श्री श्री 1008 स्वामी वैराग्य नंद मिर्ची बाबा द्वारा साधु संतों की लगातार हत्या पर मीडिया से चर्चा के दौरान स्पष्ट बता रहे हैं कि भाजपा राज में सुरक्षित नहीं है सनातन धर्म स्वामी वैराग्य नंद मिर्ची बाबा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से  मांग करी है कि साधुओं के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए साधुओं की सुरक्षा के लिए एक कानून बनाया जाए जिससे कि इस देश में साधु सुरक्षित रह सके सरकार किसी की भी हो अथवा कई प्रदेशों की सरकारें साधुओं की हत्या पर य सब चुप्पी साधे हैं देश के प्रधान मंत्री मोदी  का कोई भी वक्तव्य नहीं आता श्रीमती सोनिया गांधी का भी कोई वक्त भी नहीं आता यह देश ऋषि मुनियों का देश है 3 तारीख तक हम सभी संत लॉक डाउन तक इंतजार करेंगे बाकी भारतवर्ष के सभी संत एक साथ संतों की सुरक्षा कानून के लिए केंद्र सरकार से मांग करेगी हमारी यह मांग पूरी नहीं की जाती है तो हम सरकार का घेराव करे करेंगे आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज उन संतों संतो को श्रद्धांजलि अर्पण करें और परमात्मा के चरणों में कौन दिव्य आत्माओं को जगह मिले ऐसी प्रभु परमात्मा से प्रार्थना की स्वामी वैराग्य नंद उर्फ मिर्ची बाबा मीडिया कर्मियों पर भी भरके  जिन्होंने साधु-संतों के हत्या पर लगातार चुप्पी साध रखी है


इनका कहना है


भारत सरकार अगर जल्द साधु संतों की सुरक्षा का ठोस निर्णय नहीं लेती है तो लॉक डाउन के बाद भारत के संत सरकार के खिलाफ उतरेंगे सड़कों पर


स्वामी वैराग्य नंद उर्फ मिर्ची बाबा