Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तलैया पुलिस पर हमला करने वाला कुख्यात अपराधी कट्टे के साथ गिरफ्तार

बीते दिनों पुलिस पर हमला करने वाला एक और कुख्यात अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे


भोपाल । पुलिस पर हमला करके इंसानियत को शर्मसार करने वाले कुख्यात अपराधी को तलैया पुलिस ने कट्टे के साथ रशीदिया स्कूल से गिरफ्तार कर लिया है बीते 10 दिनों पहले पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले लोगों में शामिल आरिस कुरैशी हत्या के प्रयास में फरार चल रहा था जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा थाना तलैया को मिली की  पुलिस पर हमला करने वाले फरार  आरोपी रशीदिया स्कूल के पास किसी दूसरे अपराध को  अंजाम देने की फिराक में  खड़ा है मुखबिर की सूचना प्राप्त होते ही थाना तलैया प्रभारी डीपी सिंह ने तत्काल टीम गठित की एवं मुखबिर के बताए हुए पते पर पहुंचे तो आरोपी किसी दूसरे अपराध को अंजाम देने की फिराक में हाथ में 315 बोर का कट्टा लिए खड़ा था पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की जुगाड़ लगा ही रहता कि पुलिस ने अपनी सूझबूझ से घेराबंदी करके आरोपी को रशीदिया स्कूल से धर दबोचा आरोपी इस्लाम पुरा इतवारा निवासी है आरिस कुरैशी पिता पप्पू कुरेशी निवासी इतवारा ने 315 बोर के कट्टे को पुलिस पर ही तान दिया और मौका देख कर भागने की फिराक में था तभी तलैया पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को धर दबोचा आरिस कुरैशी वही अपराधी है जिसने 10 दिन पहले तलैया पुलिस स्टॉप  पर जानलेवा हमला करके लहूलुहान कर दिया था तब से ही हत्या के प्रयास में फरार चल रहा था आरोपी पर विभिन्न धारा सहित प्रकार दर्ज किया गया है 94 / 20 एवं 25 आर्म्स एक्ट 27 आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है


कुख्यात अपराधी को पकड़ने में इनकी रही विशेष भूमिका


थाना प्रभारी तलैया डीपी सिंह उनी गौरव सिंह अंसार उल हक सउनि रघुवीर सिंह प्र आर शैलेंद्र सिंह मनोज आरक्षक नेपाल सिंह प्रवीण महावीर की विशेष भूमिका रही