निरंतर 16 दिनों से ज़रूरतमन्दों तक लगातार भोजन पहुंचाया जा रहा है, जिसमे गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जा रहा है, इसके साथ ही लॉक डाउन के चलते सभी नियमों का पालन करने की अपील भी भोजन वितरण के दौरान की जाती है" यह कहना है युवा समाजसेवी विकास चौरसिया का । विकास और उनकी टीम द्वारा छोला दशहरा मैदान स्थित मां सिद्धिदात्री मंदिर प्रांगण में भोजन बनाया जा रहा है, यहां से सैकड़ों परिवारों को प्रतिदिन भोजन प्राप्त होता है ।
Social Plugin