भोपाल । पुराने शहर से संचालित सामाजिक संस्था श्री बाबा महाँकाल सेवा संघ द्वारा दिहाड़ी मजदूरों और बाहर से आकर भोपाल में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को निरंतर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, संस्था के रंजीत मेहरा और अमन चौरसिया ने बताया कि रोज़ कमाने खाने वाले निम्न वर्ग व विद्यार्थियों को लगभग 150 पैकेट भोजन प्रतिदिन दिया जाता है, इसके अलावा सैकड़ों परिवारों तक राशन सामग्री (आटा, चावल, तेल ) के पैकेट भी वितरण किये गए हैं । गौरतलब है कि कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु लागू लॉक डाउन के चलते संस्था द्वारा अपने वार्षिक आयोजन हनुमान जन्मोत्सव को निरस्त कर निर्धनों की सेवा जनसहयोग से की जा रही है ।
Social Plugin