विदिशा का गुटखा व्यापारी भोपाल में गुटके की तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा या
भोपाल । लॉक डाउन के कारण शहर में अवैध रूप से कारोबारी सक्रिया है लगातार शराब तस्कर एवं गुटका तस्करों की खबरें सामने आ रही है इन तस्करों का लगातार भोपाल पुलिस वांडरफुल कार्रवाई कर रही है कभी कोई नगर निगम की गाड़ियों के जरिए शराब तस्करी कर रहा है तो कभी नाव के जरिए शहर में शराब तस्करी का रास्ता बना रखा है ऐसे ही एक दिलचस्प मामला सामने आया है जिसमें विदिशा निवासी व्यक्ति ने गुटखा तस्करी के लिए अपनी पत्नी के इलाज का हवाला देकर पास जारी करवाया और महंगे दामों पर गुटके की तस्करी कर रहा था जिसको आज थाना चूनाभट्टी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर राधा वल्लभ अग्रवाल निवासी विदिशा को अपनी कार से राजश्री गुटखा पाउच अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ा गया है, जिसके पास से काफी मात्रा में राजश्री के पैकेट व जर्दा कीमती तकरीबन 95 हजार रुपये का मशरूका बरामद किया गया है।
पुलिस के आला अधिकारियों के अनुसार आरोपी विदिशा का रहने वाला है जिसने पत्नी के बंसल हॉस्पिटल में ईलाज के नाम पर विदिशा से पास बनवाया था, जो भोपाल में पास का दुरुपयोग कर अवैध रूप से गुटखा बेचते हुए पकड़ा गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Social Plugin