भोपाल पुलिस की सेवा से प्रेरित होकर कई समाजसेवी संगठन भी आये आगे
भोपाल । अक्सर पुलिस विभाग अखबारों और टीवी चैनलों की सुर्ख़ियों में छाया रहता है, गाहे-बगाहे हम सभी पुलिस अधिकारियों और विभागीय कार्यशैली की आलोचना करते नहीं थकते । परंतु इस आपात स्थिति में भोपाल पुलिस ने अपने सराहनीय सेवा भाव और निस्वार्थ सक्रियता से आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं, कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू लॉक डाउन में पुलिस एक तरफ जहां लोगों को समझाइश देकर अपने घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील कर रही है तो वही दूसरी ओर इस आपात स्थिति के चलते रोटी रोजगार से विमुख हो चुके श्रमिक और निर्धन वर्ग को भोजन भी उपलब्ध करा रही है । दरअसल भोपाल पुलिस की इस पहल के सभी कायल हो गए हैं और चारों ओर भोपाल पुलिस की मुक्त कंठ प्रशंसा हो रही है, शाहपुरा थाना अंतर्गत निर्माण श्रमिकों के परिवारों को भोजन के पैकेट और मास्क थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल और उनके थाना स्टाफ द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं तो वही छोला मंदिर थाना क्षेत्र के झुग्गी बस्ती में थाना प्रभारी आशीष भट्टाचार्य और थाने में पदस्थ अन्य पुलिसकर्मियों ने घर घर जाकर भोजन के पैकेट वितरित किए । ऐसा ही नजारा मुख्य बाईपास स्थित सुखी सेवनिया चौराहे पर भी नजर आया जहां थाना प्रभारी बलजीत सिंह अपने दलबल सहित निर्धन राहगीरों की मदद करते और उन्हें भोजन के पैकेट व पानी के पाउच भेंट करते मिले, ठीक इसी प्रकार अयोध्या नगर थाना के समीप हनुमान मंदिर में भोजन के पैकेट बनाकर आसपास के क्षेत्रों में निवासरत गरीब परिवारों में थाना स्टाफ द्वारा जनसहयोग से वितरित कराए जा रहे हैं । इस विषम परिस्थिति पुलिस के इस कदम की जितनी सराहना की जाए कम है और सराहना हो भी क्यों ना ? आखिर भोपाल पुलिस ने मानव सेवा की एक नई मिसाल जो प्रस्तुत की है ।
Social Plugin