पुलिस ने पकड़ा 44500 / का जुआ , 15 आरोपी गिरफ्तार
अपराधिक मानसिकता रखने वाले लोग पुलिस की बढ़ा रहे है समस्या जहां पूरा देश कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहा है पुलिस डॉक्टर अपने घर परिवार को छोड़कर 24 - 24 घंटे लोगों की सुरक्षा में तैनात हैं वही अपराधी अपराध की गतिविधि अपना पैर पसार रही है ऐसा ही एक दिलचस्प मामला सामने आया है जहां लॉक डाउन की परिस्थिति में भी जुआ खेलते पुलिस के हत्थे चढ़ गए दिनांक 29/04/ 2020 को थाना कान्हीवाड़ा के अंतर्गत ग्राम भोमा में पुलिस को जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई की विक्की उर्फ विकास रजक के घर के पीछे बाड़ी में कुछ लोग एकत्रित होकर जुआ खेल रहे हैं, पुलिस को सूचना मिलने पर थाना कान्हीवाड़ा पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर दबिश दी गई जहां ताश के पत्तों सहित जुआ खेलते हुए 15 लोग पकड़ाए , जिन के कब्जे से ₹44500 ₹ जप्त किया गय। थाना कान्हीवाड़ा में सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है । साथ ही लाक डाउन के दौरान एकत्रित होकर लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 188 भादवि के अंतर्गत भी कार्यवाही की गई है।
इस प्रकार है गिरफ्तार आरोपी
01-नितिन गोंड,
02-दीपांशु साहू,
03-संकेत बघाड़े,
04- विक्की उर्फ विकास रजक,
05-महेश चंद्रवंशी,
06-शिवा साहू,
07-निक्की उर्फ निशंक साहू,
08- संदीप धोबी,
09-देवेंद्र बघाड़े,
10-नवीन अवधिया,
11- निमी उर्फ निमिष साहू,
12-अलकेश साहू,
13-पारस साहू,
14- हितेश साहू
सभी निवासी भोमा एवं
15- खालिद खान निवासी सालीवाडा
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कान्हीवाड़ा के थाना प्रभारी एवं निरीक्षक कमलेश चौरिया, सहायक उपनिरीक्षक पंचम देशमुख प्रधान आरक्षक लुपेश राहंगडाले आरक्षक संजय यादव, अजय धुर्वे, अंकित चौरसिया, मुकेश इनवाती, देवन पंद्रे, पारस तुरकर, दिनेश मस्करे, अरुण ठाकुर, परमानंद देशमुख, मनोज मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही है l
Social Plugin