जन सुरक्षा के लिए परिवार का सुख भूली पुलिस टीम
भोपाल । लगातार अच्छे प्रयासों के कारण भारतवर्ष की पुलिस टीम सुर्खियों का केंद्र बनी हुई है लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जिंदगी एवं परिवार से दूर रहकर अपना कर्तव्य निभाने वाली भोपाल पुलिस के कारनामे किसी से छुपे नहीं है कई थानों में पुलिस कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इस के बावजूद अपने मनोबल को टूटने नहीं दिया हाल ही में पुलिस विभाग के दो थाना प्रभारी कोरोना के कारण अपनी जिंदगी की जंग हार गए थे फिर भी लगातार भोपाल पुलिस मुस्तैदी से अपना कर्तव्य निभाने में लगी हुई है जनता की सुरक्षा के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है कभी मार्क्स वितरण तो कभी भोजन एवं सुरक्षा मुहैया कराने में भोपाल पुलिस का नाम सबसे पहले आता है ऐसा ही एक और मामला सामने आया है भोपाल पुलिस के सीएसपी उमेश तिवारी का जिनके दरिया दिली की लोग मिसाल देते नजर आ रहे हैं भदभदा चौराहे पर सी एस पी संभाग टीटी नगर उमेश तिवारी जो भ्रमण पर थे तब देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति रास्ते में चलते-चलते अचानक गिर गए हैं सी एस पी उमेश तिवारी द्वारा अपनी गाड़ी रोक कर तत्काल जरूरतमंद को मदद दी रोड पर गिरे हुए व्यक्ति के पास जाकर जाकर हालचाल पूछा उठा कर बैठाया बुजुर्ग ने बताया कि चक्कर आ जाने से गिर गये है उनको पानी पिलाया और नाम पता पूछा जो बुजुर्ग ने अपना नाम राम नारायण सोनी बताया बुजुर्ग ने बताया कि वह दवाई लेने अस्पताल गए थे पैदल ही घर वापस जा रहे थे उनके निवास स्थान ग्राम मुगालिया छाप से संपर्क कर उनके परिजनों को सूचना कराई और 108 एम्बुलेंस बुलाकर उनका इलाज भी करवाया इलाज के बाद 108 के डाक्टर द्वारा बुजुर्ग की हालत स्थिर बताई परिजनों के आने पर उनके लड़के विष्णु सोनी को सुपुर्द किया बुजुर्ग के परिजनों को समझाइश भी दी गई कि बुजुर्ग व्यक्ति हैं उनका ध्यान रखें। बुजुर्ग के परिजन द्वारा पुलिस विभाग का एवं सीएसपी उमेश तिवारी का धन्यवाद किया गया
Social Plugin