भोपाल पुलिस की सराहनीय पहल
भोपाल । प्रतिदिन की भांति ही रविवार को भी पुलिस के जवान लॉक डाउन के दौरान सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद रहे, वहीं पुलिसकर्मियों के परिश्रम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने सराहा भी । वरिष्ठ अधिकारी की सराहना से मैदानी अमले का मनोबल भी मजबूत हुआ । निरीक्षण के दौरान श्री कौशल को जैसे ही बेरागढ़ थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक भोजराज के जन्मदिन होने के विषय मे जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल उपस्थित फ़ोर्स व नगर रक्षा समिति के साथ तुरंत बस स्टैंड चेकिंग पॉइंट पर ही फूल व चोक़लेट मंगाकर ए एस आई भोजराज का जन्मदिन मनाया ।
अपने जन्मदिन के अवसर को लॉक डाउन ड्यूटी के चलते परिजनों के साथ न मना पाने वाले भोजराज का यह जन्मदिन यादगार हो गया । ड्यूटी पॉइंट पर अपने जन्मदिन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की शुभकामनाएं पाकर भोजराज भावुक हुए बिना भी नही रह पाए । हालांकि इस मौके पर भी सोशल डिसटेंस का पालन कर ही जन्मदिन मनाया गया, ए एस पी दिनेश कौशल द्वारा ताली बजाकर व गाना गाकर अपने कनिष्ठ अधिकारी का जन्मदिन मनाना वहां मौजूद सभी लोगों में नई ऊर्जा का संचार कर गया ।
Social Plugin