समाजसेवी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शिव प्रसाद अहिरवार की पहल
भोपाल । राजधानी के गांधीनगर क्षेत्र में लगभग तीन सौ जरूरतमंद परिवारों को आटा एवं सब्जियां उपलब्ध कराई जाएंगी, क्षेत्र के ख्यात समाजसेवी और कांग्रेस कार्यकर्ता शिव प्रसाद अहिरवार द्वारा यह कार्य किया जाएगा । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक शिवप्रसाद अहिरबार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी बढ़ती भयावहता को देखते हुए लाक डाऊन बढ सकता है, जिसके चलते गरीब मजदूर परिवार के लोगों को उदर पोषण की परेशानी बढ सकती है । उन्होंने कहा की गरीब परिवारों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी, इससे निपटने दिनांक 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक राशन और हरी सब्जियों का वितरण किया जायेगा । जिसमें संबंधित थाना गाँधीनगर प्रभारी को सूचित कर लाक डाऊन का पूरा पालन सुनिश्चित किया जायेगा । शिव प्रसाद ने कहा कि इस संकट की घड़ी मे पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग करने के साथ ही क्षेत्र की जनता को भी समझाईश दी जायेगी ।
Social Plugin