Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ASP दिनेश कौशल ने मैदानी अमले को जन सहयोग से गर्म पानी हेतु बोतलें भेंट कीं


उत्कृष्ट नवाचारों और पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं दिनेश कौशल


भोपाल । "हम सुरक्षित तो देश  सुरक्षित" पहल को सार्थक करते हुए भोपाल जोन 4 के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने जनसहयोग से लॉक डाउन ड्यूटी निभा रहे पुलिस बल को पानी की बोतलें भेंट कीं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशल ने बैरागढ़ का निरीक्षण भी किया, जहां उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर पुलिस बल को भी शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के उपाय बताए । स्वास्थ विभाग की राय के बाद मैदानी अमले को गर्म पानी निरंतर उपलब्ध रहने हेतु पानी की बोतलें वितरित की गई, उन्होंने कहा कि अगर रोजाना एक से 2 लीटर हल्का गुनगुना पानी का सेवन किया जाए तो हमारा स्वास्थ्य बेहतर होगा कोई भी बीमारी हमें नहीं छू पाएगी ।  
गौरतलब है कि ए एस पी दिनेश कौशल अपने नवाचारों के लिए जाने जाते हैं, और निरंतर मैदानी अमले के आत्मविश्वास व मनोबल बढ़ाने हेतु कई सार्थक प्रयास भी करते हैं । आपको बता दें कि इसी प्रकार लॉक डाउन ड्यूटी निभा रहे एक पुलिसकर्मी का जन्मदिन उनके द्वारा चेकिंग पॉइंट पर ही मनाया गया था ।