Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ज़रूरतमंद लोगों को भोजन वितरित कर रही छोला पुलिस


भोपाल । कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉक डाउन के चलते निर्माण कार्य, फैक्ट्री, कारखाने आदि बंद हो जाने के कारण कई परिवारों के सामने उदर पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है । शहर में हज़ारों ऐसे परिवार हैं जो कामकाज की तलाश में बाहर से आकर भोपाल में रह रहे हैं और मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिजनों का पेट पाल रहे हैं । ऐसे निर्धन और श्रमिक वर्ग को आज की स्थिति में सामाजिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है । इस आपात समय में मानवीयता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए थाना प्रभारी छोला मंदिर आशीष भट्टाचार्य और थाने में पदस्थ स्टाफ ने ज़रूरतमंद लोगों को भोजन देने का कार्य प्रारंभ किया है, थाना प्रभारी आशीष भट्टाचार्य से प्रेरित होकर इस पुनीत कार्य में अब अन्य सामाजिक संगठन भी साथ आने लगे हैं । छोला क्षेत्र स्थित उड़िया बस्ती में अधिकतर मज़दूर वर्ग निवास करता है जहां सोमवार को थाना प्रभारी आशीष भट्टाचार्य व सब इंस्पेक्टर राजेश तिवारी द्वारा निर्धन वर्ग को भोजन के पैकेट वितरित किए गए । भोजन वितरण के समय लॉक डाउन और कोरोना की रोकथाम हेतु जारी की गई एडवाइज़री का पालन भी किया गया ।