Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पंचायतों में लाखों के भ्रष्टाचार पर प्रशासन की अनदेखी

ग्रामीणों के अनपढ़ होने का फायदा उठा रहा है सचिव


जिला । रायसेन के जनपत पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खोहा मे लाखों रुपये का भ्रष्टाचार  शिकायत करनें के बाद भी जाँच के नाम पर लीपा-पोती की आशंका  जिला कलेक्टर को सोपा  ज्ञापन  जिला रायसेन के जनपत पंचायत सांची के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में विकास  कार्य के नाम पर जनपत पंचायत सांची के अधिकारियों के साथ  सचिव हेमंत तिवारी रोजगार सहायक  संजीव मीणा द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग कर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है शौचालय निर्माण प्रधान मंत्री आवास योजना निर्माण  सी सी रोड निर्माण ग्रहवल रोड निर्माण एवं ग्राम पंचायत की सभी  संचालित योजना में जनपत पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी एवं सचिव सहायक सचिव के  द्वारा महिला सरपंच आदिवासी श्याम बाई अशिक्षित होने के कारण मौके का फायदा उठाकर फर्जी हस्ताक्षर कर सचिव एवं सहायक सचिव मीणा द्वारा निर्माण कार्य की स्वीकृति राशि में फर्जी वाडा कर लाखों रुपये की राशि निकाली गई है जिसको लेकर आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक शिवप्रसाद अहिरबार ने ग्राम पंचायत खोहा के पीडित परिवार लोगों के सांथ रायसेन कलेक्टर से सौजन्य भेंट कर भ्रष्टाचार की उचित जाँच कराए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने एक प्रेस नोट के माध्यम से बताया है कि कहीं ग्राम वासियो के सचिव हेमंत तिवारी रोजगार सहायक सचिव संजीव मीणा द्वारा कई गरीब मजदूर परिवारों के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे निकाले गए हैं पीडित परिवार खोहा निवासी सूरज सिंह मीणा द्वारा स्वयं के निजी खर्च से शौचालय का निर्माण कार्य करवाया गया गया  था सचिव हेमंत तिवारी सहायक सचिव संजीव मीणा को सूचित  भी कर दिया गया था कि  मेरे द्वारा शौचालय निर्माण कर लिया गया है लेकिन मेरे को पैसा न देते हुए सचिव तिवारी  सहायक सचिव संजीव मीणा द्वारा फर्जी तरीके से इस गरीब  के पैसे निकाल लिए  गये कांग्रेस  नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने बताया है कि कमल सिंह मीणा खोहा निवासी इनके  द्वारा भी निजी पैसे से शौचालय का निर्माण कराया गया था इनके भी फर्जी तरीके से राशि निकाली गई है  कुगर मंल गौड खोहा निवासी इस गरीब मजदूर परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना था लेकिन आवंटित राशि संचित हेमंत तिवारी सहायक सचिव संजीव मीणा द्वारा इस  गरीब मजदूर परिवार की फर्जी तरीके से  राशि  निकाली गई है विक्रम सिंह  खरे खोहा निवासी को  सचिव हेमंत तिवारी सहायक सचिव संजीव मीणा द्वारा इस गरीब मजदूर परिवार को साफ सफाई कार्य के  लिए  ग्राम पंचायत खोहा  द्वारा रखा  गया था लेकिन इस गरीब मजदूर परिवार की  मासिक वेतन राशि दिनांक 0607/2018/से28/2//2020/तक की राशि ग्राम पंचायत के सचिव हेमंत तिवारी एवं सहायक सचिव मीणा द्वारा भारी भ्रष्टाचार  फर्जी तरीके से दुसरे के खाते मे राशि ट्रांसफर कर निकाल ली गई है  कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने जिला कलेक्टर रायसेन महोदय से इस मामले की उचित जाँच करा कर भ्रष्टाचार मे लिप्त अधिकारियों ओर ग्राम पंचायत खोहा के सचिव हेमंत तिवारी सहायक सचिव संजीव मीणा के  द्वारा समस्त  निर्माण कार्य में किया गया भ्रस्टाचार की उचित जाँच करा कर सहायक सचिव एवं  भ्रष्टाचार मे लिप्त लोगों के खिलाफ  भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्य वाही की जाय सहायक सचिव संजीव मीणा को पद से बर्खास्त किया  जाए श्री अहिरबार ने कहा है कि ग्रम पंचायत के निर्माण कार्य हेतु सन 2014से सन 2019/तक की  स्वीकृति राशि एवं खर्च की  गई राशि का रिकार्ड जप्त किया  जाए जिससे बडी  मात्रा में भ्रष्टाचार का भांडा फोड हो सके ज्ञापन  सौपने वालो में मुकेश शाक्य पवन कुमार शाक्या गणेश  कुशवाहा मोरसिह चोधरी संदीप  अहिरबार शफीक भाई आशिस भाई नवेद भाई  कुगर मंल कमल सिंह कालु राम  मीणा भूरा मीणा शाहिद  भाई B सुलेमान भाई  आदि  लोग  उपस्थित थे