कोरोना से बचाव ही एकमात्र उपचार है : संत वैराज्ञानंद
चीन से चलकर विश्व के कई देशों को अपनी चपेट में लेने वाला कोरोना भारत में भी अपने पैर पसारने लगा है, हालांकि भारत सरकार ने एहतियात के तौर पर कई सराहनीय कदम उठाए हैं और धर्मगुरुओं ने भी अपने अनुयायियों से सतर्क रहने की अपील की है । इसी कड़ी में दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची यज्ञ करके चर्चा में आए आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यनंद उर्फ़ मिर्ची बाबा ने भी कोरोना से निपटने की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए अपने शिष्यों से कोरोना से बचाव हेतु शासकीय नियमावली का पालन करने की अपील की है । विशेष चर्चा के दौरान मिर्ची बाबा ने लोगों को संदेश दिया कि अत्यधिक आवश्यक होने पर ही यात्राएं करें अन्यथा यात्राओं को टालना ही हितकर होगा, इसके साथ ही दिन में लगभग 30 बार हाथ धोने की और मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की अपील भी मिर्ची बाबा ने की ।
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज ने भारतवर्ष के 130 करोड़ लोगों की रक्षा हेतु ईश्वर से कामना की है । मिर्ची बाबा ने प्रधानमंत्री के का सहयोग करने हेतु और रविवार 22 मार्च को प्रधानमंत्री की अपील पर जनता कर्फ्यू में भरसक समर्थन देते हुए आम जनों से घरों में ही रहने की अपील की ।
Social Plugin