Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्राम कान्हासैया में खेल मैदान की बाउंड्री वाल का भूमिपूजन सम्पन्न

भूमिपूजन में विशेष रूप से उपस्थित रहे जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर


भोपाल । जिला पंचायत भोपाल के वार्ड क्रमांक 2 की ग्राम पंचायत कान्हासैया के विकास व क्षेत्र में निवासरत युवाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्रीमती रीना विष्णु विश्वकर्मा जिला पंचायत सदस्य द्वारा 11 लाख रुपए की राशि खेल मैदान की बाउंड्री वाल के लिए उपलब्ध कराई गई । ग्राम पंचायत कान्हासैया को उपलब्ध कराई गयी इस राशि से बनने वाले खेल मैदान की बाउंड्री वाल का भूमि पूजन एवं कार्य प्रारंभ रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर, विष्णु विश्वकर्मा प्रदेश महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रचना महेंद्र सिंह "शेरू" मीना एवं जनपद सदस्य ज्वाला सिंह सरपंच रामकृष्ण अहिरवार द्वारा किया किया गया । भूमिपूजन के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जनसंवाद के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और निश्चित समय सीमा में निराकरण का भरोसा भी दिलाया । इस अवसर पर कांग्रेस  प्रदेश महासचिव विष्णु विश्वकर्मा ने सभी से राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य में एकजुट होकर क्षेत्र के विकास में प्रयास करने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ विकास कार्य में युवाओं की सहभागिता ही क्षेत्र की नई पहचान बनाएगी । कार्यक्रम में सभी को होली और रंग पंचमी की बधाई दी और कोरोना वायरस से लड़ने हेतु आसपास सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने व शासन द्वारा जारी बचाव निर्देशों के पालन करने की अपील की । इस मौके पर अचल सिंह ठाकुर बाबूलाल सिसोदिया राहुल मालवीय रमेश साहू संतोष पाल प्रेम नारायण यादव लखन ठाकुर खुमान सिंह जगदीश साहू एवं बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं, कार्यक्रम का संचालन अचल सिंह ठाकुर द्वारा किया गया एवं आभार ग्राम पंचायत के सचिव संतोष पाल द्वारा किया गया ।