खदान के पास मिला 40 वर्षीय व्यक्ति का मोबाइल और चप्पल
भोपाल । गांधी नगर में शांति नगर खदान में लाश मिलने से सन्नाटा छा गया गांधी नगर थाना क्षेत्र से गायब 40 वर्षीय व्यक्ति की है मृतक की पहचान मुकेश अहिरवार के रूप में हुई शाम के समय खदान के पास से मिली थी मृतक की चप्पल और मोबाइल शंका होने पर गोता खोरों को बुलाकर खदान की तलाशी ली गई गोताखोरों ने 3 घण्टे की मशक्कत के बाद बॉडी खोज निकाली पीएम रिपोर्ट के बाद होगा मोत के कारणों का स्पष्टीकरण एयरपोर्ट रॉड पर फ्लाईओवर निर्माता ट्रॉन्स्ट्रॉय कंपनी ने लीज पर ली थी खदान काम पूरा होने के बाद कंपनी ने खदान को ऐसे ही छोड़ दिया कार्य पूर्ण होने के बाद भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं है खदान में बाउंड्री नहीं बनाई गई पहले भी हो चुकी हैं मौतें प्रशासन की भी लापरवाही आई सामने पहले घटना होने के बाद भी नहीं किये सुरक्षा के इंतजाम गांधीनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है
Social Plugin