Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ए एस पी दिनेश कौशल ने नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो को वितरित की भोजन सामग्री


करोंद चौराहा पहुंच कर ए एस पी दिनेश कौशल एवं सी एस पी लोकेश सिन्हा ने चेकिंग पॉइंट पर मैदानी अमले के परिश्रम को भी सराहा


भोपाल । लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने एवं आमजनों को कोरोना से रोकथाम हेतु जागृत करने में भोपाल पुलिस को नगर सुरक्षा समिति का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा जनजागृति, वाहन चेकिंग और भोजन वितरण  जैसे जनहितैषी कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है । मंगलवार को संत हिरदाराम नगर में नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का मनोबल व सम्मान बढ़ाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने उन्हें भोजन सामग्री के पैकेट भेंट किये । इस अवसर पर श्री कौशल ने कहा कि नगर सुरक्षा समिति के सभी जांबाज़ साथी कंधे से कंधा मिलाकर प्रशासन का हर कदम पर सहयोग करते हैं, उन्होंने नगर सुरक्षा समिति को पुलिस और जनता के बीच की अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी बताया । इसके बाद श्री कौशल करोंद चौराहा पहुंचे जहां उन्होंने निशातपुरा सी एस पी लोकेश सिन्हा सहित चेकिंग कार्यवाही का जायजा लिया, और  करोंद चौराहे पर मुस्तैदी से अपने कर्तव्य पालन करते थाना स्टाफ के परिश्रम की सराहना कर उनका उत्साहवर्धन किया ।