Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से सम्पन्न हुआ शाम्भवी रंगोत्सव

महिलाओं ने डीजे की धुन पर मनाई गुलाल और फूलों से होली


भोपाल । रामानंद कालोनी में सामाजिक संस्था शाम्भवी द्वारा आयोजित रंगोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ, शाम्भवी की संस्थापक श्रीमती रेखा शर्मा ने बताया कि पहली बार कालोनी की महिलाओं के विषेश आग्रह पर रामानंद महिला मंडल के तत्वावधान में  शांभवी रंगोत्सव का आयोजन किया गया । कालोनी की महिला प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी, कार्यक्रम की अध्यक्षता रामानंद महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा पालीवाल ने की । आदिशक्ति महिला उत्थान समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती रीना मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहीं, जिनका स्वागत अर्चना शर्मा जी ने शंखनुमा सुंदर दीपक दान से किया । कार्यक्रम का संचालन शांभवी की संस्थापक और समाजसेविका श्रीमती रेखा शर्मा और आदि शक्ति महिला उत्थान समिति की संस्थापक और रामानंद महिला मंडल की सचिव श्रीमती लीना बाजपेयी ने संयुक्त रुप से सफलता पूर्वक किया । कार्यक्रम का आरंभ  कलोनी की महिलाओं सुशीला सैनी द्वारा स्वरचित एवं
सुनीता शर्मा और उनके समूह द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया । कार्यक्रम में कालोनी की वरिष्ठ महिलाओं श्रीमती करुणा अग्रवाल और श्रीमती कुशवाहा जी का शाॅल व श्रीफल से सम्मान भी किया गया । कार्यक्रम में रंगभरी, 
होली रानी और फूलों की रानी  के उपनाम और मुकुट से भी महिलाओं को नवाजा़ गया।श्रीमती मोनिका अग्रवाल को रंगभरी, श्रीमती रमा पुरोहित जी को होली रानी व श्रीमती यमुना सैनी जी को फूलों की रानी के सम्मान से नवाजा़ गया । सभी महिलाओं को लीना बाजपेई द्वारा स्वरचित टाईटल भी दिये गये जो श्रीमती रेखा निगम और डाॅo विनीता श्रीवास्तव के रचनात्मक  सहयोग से सजाये गये थे ।
डी जे के संगीत पर महिलाओं ने
ठंडाई पीकर जमकर धमाल किया और फूलों की होली भी खेली और समाज को रंगपंचमी को आपसी सौहाद्र से मनाने का संदेश दिया ।