Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारतीय सफाई मजदूर संघ कोरोना वायरस को लेकर मजदूरों के लिए चिंतित

दूसरों की गंदगी साफ करने वाले सफाई मजदूरों की नगर निगम को स्वास्थ्य की नहीं चिंता


भोपाल । भारतवर्ष में लगातार कोरोना वायरस की बड़ती खबरों से लोगों में अफरा - तफरी का माहौल बना हुआ है वहीं भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री हीरा रानवे ने मध्य प्रदेश के सफाई मजदूरों की स्वास्थ्य की चिंता करते हुए नगर निगम एवं नगर पालिकाओं को ज्ञापन सौंपा है एवं ज्ञापन के माध्यम से सफाई मजदूरों के सुरक्षा की मांग करी है भारत सरकार एवं राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के चलते स्कूल कॉलेज एवं सार्वजनिक जगह पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं एवं आगामी आदेश तक भीड़भाड़ वाले जगह पर लोगों का आना-जाना भी बंद कर रखा है जिसमें से प्रमुख तौर पर स्कूल शॉपिंग मॉल एवं सिनेमाघर और शादी हेलो पर ज्यादा निगरानी रखी जा रही है इसी के चलते सफाई मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री ने अपने मजदूरों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार से मजदूरों के लिए विभिन्न सुरक्षा की मांग की है और सप्ताह में एक बार स्वास्थ्य परीक्षण की मांग की है आयुक्त महोदय नगर पालिका भोपाल मुख्य नगर पालिका सारणी जिला बैतूल को एवं अन्य नगर पालिकाओं को मजदूरों की सुरक्षा के लिए पत्र लिखा मजदूरों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य चिंता व्यक्त करते हुए मामले की गंभीरता को जल्द से जल्द संज्ञान में लिए जाने की भी अपील की है


इनका कहना है


नगर निगम एवं नगर पालिका में सफाई मजदूर मित्र अक्सर दूसरों की गंदगी को बिना सुरक्षा के साफ करते नजर आते हैं एवं नगर पालिका और नगर निगम द्वारा किसी तरह का कोई सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराया जाता है जबकि कोरोना वायरस जैसे खतरनाक बीमारी के कारण सफाई मजदूरों का सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है


हीरा रानवे 
प्रदेश मंत्री भारतीय सफाई मजदूर संघ