फ़र्ज़ी चेक देकर की मोबाइल व अन्य सामान की खरीद
भोपाल । अशोका गार्डन में मोबाइल शॉप पर चेक देकर मोबाइल खरीद कर दुकानदार को चूना लगाने वाले शातिर ठग को पीड़ित व्यक्ति ने ही पहचान कर न्यू मार्केट के पास दबोच लिया। जिसके बाद उसे थाना टी टी नगर के सुपुर्द कर दिया गया, वाबजूद इसके पुलिस को बदमाश के विरुद्ध मामला दर्ज करने में तीन दिन का समय लग गया । हालांकि ठगी का पीड़ित अशोका गार्डन में मोबाइल की दुकान संचालित करता है, और शातिर बदमाश मृदुल ने अन्य कई लोगों से ठगी की है संभवत इसकी जांच पड़ताल में समय लगने से पुलिस को तीन दिन लग गए हों । बहरहाल चेक देकर सामान की खरीदी करने व अस्पताल में इलाज कराने वाले शातिर ठग मृदुल कुमार के विरुद्ध थाना टीटी नगर में जगदीश अस्पताल के संचालक डॉ. दीपक शाह की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है । आरोपी मृदुल कुमार द्वारा अपनी पत्नी का इलाज जगदीश अस्पताल में कराया था, उसने बिल भुगतान के बदले पंद्रह हजार का चेक दिया था । चेक भुगतान हेतु बैंक में गया तो मालूम चला कि यह एक फर्जी एवं उसका खाता बंद किया जा चुका है। पीड़ित की सतर्कता से कुख्यात ठग मृदुल पिता प्रेम शंकर शर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी अंबेडकरनगर के विरुद्ध अपराध धारा 420ipc का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना पिपरिया जिला होशंगाबाद, क्राइम ब्रांच भोपाल में भी इसी तरह के अपराध पंजीबद्ध हैं इसके द्वारा इस तरह की घटना थाना गोविंदपुरा, अशोक गार्डन पिपलानी में भी की गई है उक्त थाना क्षेत्रों में भी इसके द्वारा फर्जी चेक देकर मोबाइल खरीदे गए हैं जिनके संबंध में जांच जारी है ।
Social Plugin