काम आया पुलिस का मजबूत मुखबिर तंत्र
भोपाल । पुलिस द्वारा वाहन चोरों को दबोचते हुए लगभग 37 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है, थाना निशातपुरा ने इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया । पुलिस नियंत्रण कक्ष में पत्रकारों से चर्चा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मोतीलाल पुलिया जेल रोड पर एक व्यक्ति द्वारा ट्रक बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिसकी तहकीकात हेतु थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा एक टीम का गठन किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान मोतीलाल पुलिया जेल रोड पहुंचकर मुखबिर के बताये हुए हुलिये के व्यक्ति की तलाश शुरू की गई, जिसके बाद वह संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा । संदिग्ध का प्रयास असफल सिद्ध हुआ और पुलिस ने उसे घेराबंदी कर धर दबोचा, जिसने स्वयं को निसार अली बताया । पुलिस के आगे नतमस्तक हो चुके अपराधी ने अपने पत्ते खोलने चालू किये और उसके मित्र राजा द्वारा भारत पेट्रोल पम्प के पीछे एक आईसर ट्रक छिपाकर खड़ा करना स्वीकार भी किया ।
इसके बाद पुलिस दल निसार को साथ लेकर भारत पेट्रोल पम्प के पीछे पहुंचा जहां पर माल से भरा आईसर ट्रक खड़ा मिला,पुलिस ने राजा को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके पश्चात पूछताछ करने पर राजा द्वारा पुलिस की उक्त ट्रक थाना निशातपुरा क्षेत्र से चोरी करना तथा थाना ईंटखेड़ी से दिनांक 17/10/19 को ट्रक क्रमांक MP16H1241, थाना बिलखिरिया क्षेत्र से दिनांक 27/10/19 को डम्फर क्र. MP04HE2549 को चोरी करना स्वीकार किया गया । एक बार फिर मुखबिर की सटीक सूचना और पुलिस की तत्परता के फलस्वरुप तीन चोरी के ट्रकों को अलग- अलग स्थानों से बरामद करने मे बड़ी सफलता मिली है, जिनकी कीमत लगभग 37 लाख रुपये है ।
ऐसे अंजाम देते थे वारदात को
प्रकरण मे पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों द्वारा पहले से खड़े ट्रकों की रैकी दोपहिया वाहनों से की जाती थी, बड़े वाहन चोरी करने के बाद गिरोह का एक सदस्य दोपहिया से ही आगे चलता है जो किसी भी प्रकार की गड़बड़ (पुलिस चेकिंग, गश्त आदि) होने पर पीछे चल रहे ट्रक मे चालक आरोपीगणों को फोन पर अवगत कराता था । सफल होने पर आरोपी ट्रक को ले जाकर जबलपुर मे शकील उर्फ बब्लू के पास कटवा देते थे। पुलिस जांच में चोरी करने वाले बदमाशो की पहचान निशार अली पिता निजाम अली उम्र 28 साल निवासी जकरिया मस्जिद के पास वार्ड नं.10 थाना बेगमगंज जिला रायसेन, राजा उर्फ गोहर अली पिता गुलाम अली उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं.10 पानीबाग मोहल्ला राहतगढ़ जिला सागर व मो.शकील उर्फ बब्लू पिता शेख मजीद उम्र 1155 अजीज गंज पसियाना लाल बहादुर शास्त्री वार्ड जबलपुर के रूप में हुई है ।
Social Plugin