छोला थानांतर्गत कल्याण नगर में आयोजित जनसंवाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने की आमजनों से चर्चा
भारत भूषण - 7400794801
भोपाल । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा जनता के बीच पहुंचकर जनसंवाद के माध्यम से चर्चाओं का दौर लगातार जारी है, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल दिनेश कौशल कल्याण नगर में नगर सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित जनसंवाद में पहुंचे । कार्यक्रम में उपस्थित आमजन भी खासे उत्साहित नज़र आये लोगों ने पुष्प मालाओं से पुलिस अधिकारियों का जोरदार स्वागत किया, तो वहीं समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने पर नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों सहित उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों प्रशंसा वरिष्ठ अधिकारियों ने की । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने सभी वर्गों के लोगों से आगामी त्योहारों पर शांति समरसता बनाये रखने की अपील करते हुए सामुदायिक एकता के कई संस्मरण लोगों से साझा किए, श्री कौशल ने लोगों से होली में नशा न करने की बात कही और क्षेत्र में अवैध या संदिग्ध गतिविधि नज़र आने पर तत्काल पुलिस से शिकायत करने की बात की । इस दौरान उन्होंने भोपाल आई तथा एमपी ई कॉप से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से सभी को अवगत कराया एवं बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए बच्चों के साथ फोटो भी खिंचाए । कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक निशातपुरा लोकेश सिन्हा ने शिक्षा को अपराध मुक्त समाज के लिए आवश्यक बताया, उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर चलने वाले भ्रामक संदेशों को नजरअंदाज कर आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की । थाना छोला मंदिर के प्रभारी टी आई राजेश तिवारी ने जनसमूह से चर्चा के दौरान आगामी पर्वों में उत्साह और आनंद के साथ सजगता व सद्भाव को समाहित करने का आह्वान किया, उन्होंने लोगों से पड़ोसियों के साथ भद्र व्यवहार करने व हर सुख दुख में अपने पड़ोसियों के सहयोग करने की अपील की ।
Social Plugin