सेफ इंडिया हीरो अवार्ड से जांबाज गोताखोर हुआ सम्मानित
भोपाल । नगर निगम द्वारा रविंद्र भवन में सेफ इंडिया हीरो प्लस अवार्ड वितरित किए गए अवार्ड मुख्य अतिथि मुंबई के पूर्व सेफ्टी एडीजी ने भोपाल सेफ्टी ऑफिसर एडीजी डीपी सागर सहित अन्य लोगों को वितरित करा वार्ड-24 के जांबांज़ गोताख़ोर शेख आसिफ को उनके योगदान पर सेफ इंडिया हीरो अवॉर्ड मिलने पर अन्य गोताखोरों ने शेख आसिफ को बधाई दी ऐसे कई गोताखोर हैं जो सर्दी गर्मी या बरसात हो अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर दूसरे की जिंदगी बचाने के लिए तत्पर रहते हैं और भोपाल के गोताखोरों ने ऐसी कई जिंदगियों को बचाया भी है जो अपने जीवन की लीला समाप्त करने के लिए या फिर किसी हादसे के कारण पानी में जा गिरते हैं बड़ा तलाब एवं भोपाल के छोटा तालाब में अक्सर इस तरह की घटना सामने आती है गोताखोर की सूझबूझ से और तत्परता के कारण लोगों की जान बच जाती है गोताखोर शेख आसिफ द्वारा कई जाने बचाई गई एवं कई बार उन्हें सम्मानित किया भी किया गया कहते हैं मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है हम जब घर में गहरी नींद सो रहे होते हैं तब यह गोताखोर अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की जानें बचाते हैं शेख आसिफ शीतल दास की बगिया में हमेशा पाए जाते हैं और आए दिन अपनी जान पर खेलकर कई लोगों की जान बचाते चले आ रहे हैं
Social Plugin