भोपाल आई, वी केयर फ़ॉर यू और एम पी ई कॉप के विषय मे दीं महत्वपूर्ण जानकारियां
भोपाल । पुराने शहर के भानपुर अयोध्या नगर क्षेत्र स्थित गिरनार वेली कॉलोनी में नगर सुरक्षा समिति द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम में सीएसपी निशातपुरा लोकेश सिन्हा विशेष रूप से मौजूद रहे । इस अवसर पर सीएसपी लोकेश सिन्हा ने आमजनों से संवाद कर उनकी जिज्ञासा और समस्याओं को सुना और उनका निराकरण भी तत्काल किया, अपने वक्तव्य के दौरान सीएसपी ने लोगों से पुलिस और प्रशासन की हर संभव मदद के लिए आगे आने का अपील की । उन्होंने कहा कि लोगों की जागरूकता ही उनकी सुरक्षा की पहली सीढ़ी होती है जिस समाज में लोग जागृत होते हैं वहां अपराध पनप नहीं पाता, उन्होंने लोगों से अपने घरों व प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भोपाल आई एप्प से जोड़ने की अपील करते हुए क्षेत्र में अवैध गतिविधियां दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की बात भी कही । जनसंवाद के दौरान सीएसपी लोकेश सिन्हा ने स्वयं का और संबंधित थाना छोला मंदिर के प्रभारी आशीष भट्टाचार्य का नंबर भी लोगों को तत्काल उपलब्ध कराया, कार्यक्रम में नगर सुरक्षा समिति की सक्रियता पर भी सीएसपी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि शहर में अपराधों की रोकथाम और शांति बहाल करने में नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का अमूल्य सहयोग और योगदान रहा है । इस अवसर पर नगर सुरक्षा समिति के नए सदस्यों को भी परिचय पत्र प्रदान कर पुष्पहारों से उनका सम्मान किया गया, जनसंवाद के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों के सवालों के उत्तर देते हुए वी केयर फॉर यू, भोपाल आई और एम पी ई कॉप ऐप के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां क्षेत्रीय लोगों से साझा की । थाना प्रभारी आशीष भट्टाचार्य व नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासियों की उपस्थिति रही ।
Social Plugin