रिलायंस फाउंडेशन ने मध्य प्रदेश के जिलेभर में सूचना सेवा संचालीत किया
सतना । भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि एवं पशुपालन का विशेष महत्व है। सकल घरेलू कृषि उत्पाद में पशुपालन का 28-30 प्रतिशत का योगदान सराहनीय है जिसमें दुग्ध एक ऐसा उत्पाद है जिसका योगदान सर्वाधिक है। परंपरागत खेती की बात करे तो उसमे भी पशुओ का महत्व और बढ़ जाता है। ग्रामीण जनजीवन को उपर ले जाने और जीवन स्तर मे सुधार के लिए रिलायंस फ़ाउंडेशन द्वारा जिले मे सूचना सेवा संचालीत किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप पशुपालकों को समय पर जानकारी हो जाती है । हाल ही मे रिलायंस फ़ाउंडेशन ने सतना जिले के अमरपाटन तहसील अनतरगत ग्राम गोरा मे शिविर कैंप का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 50 पशुपालकों ने अपने जानवरो का इलाज करवाया साथ ही साथ पशुपालकों ने अपने बैलों का वधियाकरण भी मुफ्त मे कराया । वधियाकरण के बाद ही बैलों को जुताई और कृषि कार्य मे उपयोग किया जा सकता है । उक्त कार्यक्रम मे लगभग 12 पशुपालकों ने अपने जानवरो का वधियाकरण करवाया ।
वधियाकरण के बाद ग्रामीणो ने इन जानवरो को अपने छोटे छोटे जोत की जुताई के लिए प्रयोग किया । जिससे किसानों को खेती करने मे लाभ मिला और इसके अतिरिक्त इन बैलों का इस्तेमाल माल ढुलाई मे भी किया जा रहा है ।
इस तरह पशुपालन व्यवसाय में ग्रामीणों को रोजगार प्रदान करने तथा उनके सामाजिक एवं आर्थिक स्तर को ऊँचा उठाने की अपार सम्भावनायें हैं। इस कड़ी मे सतना जिले मे रिलायंस फ़ाउंडेशन संस्था अपने डिजिटल प्लैटफ़ार्म से किसानों को सेवाप्रदान कर रही है और उनके जन जीवन को उच्चा उठाने मे मदद भी कर रही है जिसके परिणाम स्वरूप सकारात्मक बदलाव दिख भी रहे है ।
पशुपालकों ने संस्था के द्वारा जिस प्रकार के सेवा उनके गाँव मे आकर दी उसके लिए रिलायंस फ़ाउंडेशन और समस्त पशु चिकित्सको को भी धन्यवाद दिया ।
Social Plugin