विदिशा ब्यूरो । कांग्रेश पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा अंबेडकर प्रतिमा अहमदपुर चौराहे पर पुलवामा हमले में शहीदों की शहादत पर मोमबत्ती जलाकर मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी कांग्रेश पिछड़ा वर्ग विभाग जिला अध्यक्ष शिवराज पिपरोदिया ने प्रेस से बात कर कहा कि आज पुलवामा जैसे दर्दनाक हमले को पूरा 1 वर्ष बीत गया है उस हमले में पूरा देश झकझोर दिया था पूरा देश महत्तम में डूब गया था लेकिन आज तक पुलवामा हमला करने वालों का कोई सुराग नहीं लगा जिस गाड़ी में 350 किलो आरडीएक्स कहां से आया गाड़ी किसकी थी उसका भी कोई पता नहीं हमले के गुनहगारों का भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा इसमें कहीं ना कहीं साजिश की बू आती है मोदी सरकार बनने के 1 वर्ष बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई सरकार को देश के सामने सच्चाई रखनी चाहिए देश सच जानना चाहता है श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से
विदिशा जनपद अध्यक्ष रणधीर सिंह ठाकुर, पार्षद बृजेंद्र वर्मा ,उमाशंकर अहिरवार भोला भैया, दशरथ सेन, लालू लोधी, हुकम सिंह कुशवाह अहमदपुर, बंटी सक्सेना, राम कुशवाह, बृजेश लोधी, पहलाद अहिरवार, तीरम कुशवाह, लक्ष्मण सिंह अहिरवार, गोलू सूर्यवंशी, संजू अहिरवार, रामस्वरूप यादव, अनिल रघुवंशी, अनिल विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, मुकेश कुर्मी, आजाद कुरेशी, रितिक रघुवंशी, करण अहिरवार, पन्नालाल अहिरवार, विकास सेन अल्ताफ खत्री, अकरम खत्री, सुमित अहिरवार, नितेश समरबार, अंशु अहिरवार, अयूब अहिरवार, रोहित सेन, सोनू गोस्वामी, अंशुल जैन, दीपक विश्वकर्मा, जितेंद्र पाल, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी कांग्रेसी पिछड़ा वर्ग विभाग जिला अध्यक्ष शिवराज पिपरोदिया द्वारा प्राप्त हुई ।
Social Plugin