Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचने वालों पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

ब्रांडेड कंपनी के नाम पर लोगों को नकली सामान बेचने वालों पर क्राइम ब्रांच की लगातार कार्रवाई जारी


भोपाल । शहर में इन दिनों नखली सामान बेचने वालों की भरमार हो गई है  कुछ दुकानदार  भोले भाले लोगों को एवं ग्रामीणों को कंपनी का सामान बताकर धोखाधड़ी करते हैं ऐसे लगातार कई दुकानदारों पर क्राइम ब्रांच की टीम ने पहले भी छापा मारकर  सामान जप्त करते हुए दुकानदार पर भी कानूनी कार्रवाई की है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें मनोज हार्डवेयर की दुकान पर लोगों को नकली सब मार्सीबल पंप उषा कंपनी का बताकर बेचा जा रहा था जिसकी सूचना क्राइम ब्रांच को लगी तो टीम गठित कर मनोज हार्डवेयर विदिशा रोड भानपुर क्षेत्र  में  छापा मार के मनोज साहू  पिता द्वारका प्रसाद  मकान नंबर 154  पंचवटी कॉलोनी  फेस टू  करोद को  गिरफ्तार किया जिसके पास से 16 नग नकली सब मार्सीबल पंप सेट जप्त किया गया क्राइम ब्रांच द्वारा जब दुकानदार से पूछताछ की गई उसने वह नकली पंप गुजरात से मंगवाने का  बताया  क्राइम ब्रांच टीम ने सामान जप करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है