Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कैबिनेट मंत्री के निवास पर मनाया गया फहीम नेता का जन्मदिन

8 वर्ष की उम्र से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित फहीम नेता


भोपाल । कांग्रेस पार्टी के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले कई नेता होंगे और उन नेताओं ने परिवार से ज्यादा कांग्रेश को अपना परिवार समझा इनमें से एक ऐसे ही नेता है फहीम नेता जोकि सिर्फ 8 वर्ष की उम्र में कांग्रेस पार्टी को अपना सब कुछ समझ के कांग्रेस से जुड़े थे आज भी कांग्रेस के लिए ही समर्पित है 8 वर्ष की उम्र में मंत्री आरिफ अकील से पहली भेंट हुई थी और आज भी फहीम नेता आरिफ अकील के बताए हुए उन्हीं रास्तों पर चल कर कांग्रेश पार्टी की सेवा में जुटे हुए हैं कैबिनेट मंत्री आरिफ अकील के निवास पर फहीम नेता का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और पार्षद शामिल हुए आमिर अकील आतिफ अकील शाहिद अली के साथ-साथ वार्ड  41 के कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने  नेताओं ने फहीम नेता को जन्मदिन की बधाई दी और कैबिनेट मंत्री आरिफ अकील के निवास पर केक काटकर फहीम नेता का जन्मदिन मनाया गया