Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनसंवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एसपी भोपाल

एसपी ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए दीं विभिन्न जानकारियां


भारत भूषण, 7400794801


भोपाल । पुराने शहर स्थित ऐशबाग स्टेडियम के सामने जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम में एसपी साई कृष्ण थोटा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज़ोन 1 रजत सकलेचा व नगर पुलिस अधीक्षक अलीम खान सहित थाना प्रभारी अजय नायर उपस्थित रहे । इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रवासियों से जन सहयोग और शांति कायम रखने की अपील करते हुए एसपी साईं कृष्ण ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने यहां निवास करने वाले किरायेदारों के पुलिस वेरीफिकेशन आवश्यक रूप से करवा लिए जाएं जिससे भविष्य में आने वाली कई परेशानियों से निजात मिल सके । पुलिस अधीक्षक ने आमजनों से संवाद कर उनकी जिज्ञासा और समस्याओं को सुना और उनका निराकरण भी तत्काल किया, लोगों की मांग पर थाना क्षेत्र में प्रभारी व बीट प्रभारी के नंबर अंकित कराने की बात भी कही । अपराधों पर नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ हेतु उन्होंने लोगों से अपने घरों व प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भोपाल आई एप्प से जोड़ने की अपील करते हुए क्षेत्र में अवैध गतिविधियां दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की बात भी कही । थाना ऐशबाग क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम समुदाय की एकता और आपसी सद्भाव पर एसपी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ऐसा भाईचारा भविष्य में भी बनाए रखने की अपील की ।