छापेमारी में लाखों का सीरप पुलिस ने किया बरामद
भोपाल। सिंगरौली जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बरगवां टीआई मनीष त्रिपाठी द्वारा छापेमारी में बरामद भारी मात्रा में नशीले कफ सीरप को पुलिस टीम ने जब्त कर लिया है पूरी घटना बरगवां थाना इलाके की है जहां एसपी के निर्देशन में जारी अभियान के तहत बरगवां टीआई मनीष त्रिपाठी को बड़ी सफलता मिली है बताया जा रहा कि मुखबिर की सूचना पर गढ़वा उत्तरप्रदेश से बाइक पर सवार दो युवकों को भारी मात्रा में नशीली सिरप लाते समय घेराबंदी कर बरगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि जिले में प्रतिबंधित कफ सिरप
उत्तरप्रदेश घोरावल से कफ सिरप सप्लाई करने आ रहे दो कोरेक्स तस्करो को उसके दो एजेंटो सहित चार काटून में भरे 360 शीशी कोरेक्स व दो बाइक के साथ कसर गेट से गिरफ्तार किया हैं जिसकी कीमत 01 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही हैं दो दिन के अंतराल में नशे के विरुद्ध बरगवां पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है बीते सप्ताह भर में बरगवां पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा शराब सीरप बरामद कर कार्रवाई की है
Social Plugin