Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आरिफ मसूद फैंस क्लब द्वारा  मदरसों के बीच करवाया जा रहा है  क्रिकेट टूर्नामेंट 

दैनिक अपना लक्ष्य के विशेष संवाददाता मोहम्मद नफीस  ने टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया


भोपाल । आरिफ मसूद फैंस क्लब द्वारा  मदरसों के बीच करवाया जा रहा है  क्रिकेट टूर्नामेंट  में सातवीं MCL क्रिकेट टूर्नामेंट दिनांक 16 फरवरी से जेल बाग ग्राउंड में शुरू किया गया है टूर्नामेंट में विशेष शर्त के साथ टीमों को शामिल किया जा रहा है सिर्फ मदरसे के तलबा इमाम मोहजिन हाफिज आलिम और बशारा हजरत शिरकत कर सकेंगे एवं मदरसे के खिलाड़ी मदरसे के लिबास पहनकर ही खेल सकते हैं भारत का लोकप्रिय खेल क्रिकेट लोगों के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्रिकेट के प्रेमी अपने सारे कार्य को छोड़कर क्रिकेट खेलना या देखना ज्यादा पसंद करते हैं क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सिर्फ और सिर्फ यह टूर्नामेंट मदरसे में तमिल हंसी कर रहे विद्यार्थियों के लिए है इसमें भोपाल एवं आसपास के जिले से लोगों को टूर्नामेंट खेलने का मौका दिया जा रहा है महत्वपूर्ण बात यह है कि इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम द्वारा किसी तरह की कोई शुल्क राशि नहीं ली जा रही है एवं इस टूर्नामेंट के संरक्षक आरिफ मसूद फैंस क्लब है संयोजक केसर अली एवं जावेद भाई है क्रिकेट प्रेमियों का टूर्नामेंट में विशेष सहयोग भी प्राप्तत हो रहा है