Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आचार्य महामंडलेश्वर वैराज्ञानंद महाराज "मिर्ची बाबा" के पिताजी का देवलोक गमन

हनुमानजी के अनन्य भक्त थे प्रख्यात संत अयोध्या प्रसाद दुबे जी


कांग्रेस के धर्मगुरु और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराज्ञानंद गिरी महाराज "मिर्ची बाबा" के पिता हनुमानजी के उपासक संत अयोध्या प्रसाद दुबे महाराज का देहावसान कल सुबह 5 बजे उनके जन्मभूमि डांग बिरखड़ी में  हो गया । मारुतिनंदन के परम साधक संत श्री के देवलोकगमन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई, पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन हेतु सुदूर अंचलों से उनके शिष्य बड़ी संख्या में पहुंचे । विख्यात संत के निधन पर क्षेत्र के वरिष्ठजनों और समाजसेवियों ने दुख व्यक्त करते हुए इसे संत समाज की अपूर्णीय क्षति बताया, पूज्य गुरुदेव का अंतिम संस्कार सनातन वैदिक पद्धति से हुआ जिसमें लोगों की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही । दिनाँक 11मार्च को उनकी तेरवीं रहेगी तथा 12 मार्च को विशाल भंडारा ग्राम डांग बिरखडी, तहसील गोहद, जिला भींड में आयोजित होगा, इस भंडारे में समस्त संत समाज भी सम्मिलित रहेंगा । प्रख्यात संत स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद जी अपने पीछे  भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं  जिनमें उनके भाई राम अवतार शर्मा, जगदीश शर्मा पुत्र 
मुकेश शर्मा, रामनिवास शर्मा, अनिल शर्मा पोते 
अशोक शर्मा, भगवती शर्मा अवधेश शर्मा, राहुल शर्मा, शर्वेस शर्मा, निके शर्मा, सत्यम शर्मा, दीपू शर्मा, आशीष शर्मा, मोहन शर्मा सम्मिलित हैं ।