Hot Posts

6/recent/ticker-posts

48 घंटे में छोला पुलिस ने अंधे कत्ल किया पर्दाफाश

पैसे के लेनदेन के कारण दोस्त ने उतारा दोस्त को मौत के घाट


भोपाल । छोला थाना पुलिस की तत्परता से 48 घंटे में खुल सका अंधे कत्ल का राज 5/02/2020 को थाना गौतम नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति की रेल से कटने के कारण मृत्यु हो गई है जिसका सर व एक हाथ का पंजा एक कोहनी, एक पैर नीचे खंती पर पड़ी होने  कि सूचना पर गौतम नगर थाना पुलिस को प्राप्त हुई इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना की सूचना आला अधिकारियों को भेजी गई । गौतम नगर पुलिस ने मर्ग क्रं- 0/20 धारा- 174 जाफौ.कायम किया गया । घटना स्थल प्रेम नगर छोला का होने से थाना छोला मंदिर में अपराध 108/020 धारा- 302,201 अपराध  विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया । मृतक युवक की शिनाख्त रोहित धाकड पिता भगवान सिंह उम्र 25 साल निवासी ग्राम तूमडा थाना खजूरी एवं वर्तमान पता - म.न. 408 प्रीत नगर छोला के रूप में की गई। 


घटना की गम्भीरता को देखे हुए  DIG इरशाद वली द्वारा आरोपी की शीघ्र तलाश कर गिरफ्तार करने आदेश दिया गया  मामला पहली नज़र में ही हत्या का प्रतीत हो रहा था,  जल से जल्द आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए दिशा निर्देश दिया गया पुलिस अधीक्षक उत्तर  शैलेन्द्र सिंह चौहान,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-4 दिनेश कौशल,  नगर पुलिस अधीक्षक निशातपुरा संभाग लोकेश सिन्हा के नेतृत्व में थाना प्रभारी छोला मंदिर आशीष भट्टाचार्य द्वारा आरोपी की शीघ्र पहचान
कर गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई टीम ने घटना स्थल, मृतक के परिचित दोस्त से पूछताछ करने पर कई चौकाने वाले राज खुले और पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की मृतक को उसके दोस्त पवन पवार, प्रदीप साहू के साथ घटना की रात को देखा गया था । जिसकी धरपकड टीम द्वारा की गई जिस में सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने  बताया कि पुरानी रंजीश एवं पैसे के लेन-देन पर से मृतक की हत्या की है।


गिरफ्तार आरोपीगण 


1) पवन पवार पिता मनोहर लाल पवार प्रेम नगर छोला 


2) प्रदीप साहू पिता राजेन्द्र साहू  निवासी - अर्चना गैस गोदाम के सामने छोला।


3) अमन रैकवार पिता जमना प्रसाद रैकवार निवासी अटल अयुब नगर गौतम नगर भोपाल।


आरोपियों को पकड़ने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छोला आशीष भट्टाचार्य, उनि- राजेश तिवारी, उनि- वीरेन्द्र कुमार, उनि- दीवान सिंह सउनि- नरेन्द्र सँगर (थाना गौतम नगर), प्रआर- सुनील पटेल, प्रआर- युसुफ खान, आर- राजेन्द्र
राजपूत, आर- देवेन्द्र सिरोलिया, आर-1 जितेन्द्र सिकरवार, आर- मुकेश विश्वकर्मा की महत्तपूर्ण भूमिका रही।