5 की गिरफ्तारी अन्य की पुलिस को है तलाश
भोपाल । शहर में अपराधिक गतिविधियां रोकने के प्रयास में सरकार और प्रशासन पूरी तरह अपनी तत्परता दिखाता नजर आ रहा है अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने जब से पुलिस विभाग को फ्री हैंड किया है पुलिस विभाग द्वारा भी अपने अच्छे प्रयास से लगातार अपराधियों की कमर तोड़ने में जुटी हुई है पहले अपराधियों की संपत्ति पर प्रशासन का बुलडोजर चला अब भोपाल पुलिस एक अलग ही भूमिका में नजर आ रही है भू माफियाओं द्वारा अपने रसूख के चलते किसी की भी संपत्ति पर अपना मालिकाना हक जमा लेना किसी हंसी खेल से कम नहीं है और फिर जो असली भूमि स्वामी होता था उसे अपने हक के लिए या तो बरसो न्यायालय के चक्कर काटने पड़ते थे या फिर भु - माफिया के आगे झुक कर ओने पौने दाम में अपनी संपत्ति छोड़नी पड़ती थी अक्सर पुलिस को फर्जी रजिस्ट्री करवा कर किसी के भी भूमि को भू माफियाओं द्वारा हथियाने की जानकारी प्राप्त हो रही थी जिसमें पुलिस विभाग के आला अधिकारी दिन रात मशक्कत करके भू माफियाओं के गिरेबान तक पहुंचने में सफल हो गए और एक साथ 14 भू माफियाओं पर कार्रवाई होने से दूसरे भू माफियाओं में हड़कंप सा मच गया है मध्य प्रदेश शासन द्वारा भू-माफिया के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत भोपाल DIG इरशाद वली द्वारा पुलिस अधीक्षक उत्तर शैलेन्द्र सिंह चौहान को निर्देशित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 3 मनु व्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक शाहजहांनाबाद संभाग नागेन्द्र पटेरिया को आदेशिश कर अपने क्षेत्र के भू-माफियों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
थाना कोहेफिजा द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुये भू-माफिया के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। दिनांक 07.02.2020 को राबिया बी पत्नी स्व, मोहम्मद अयूब ,रजिया सुल्तान ,सफिया सुल्तान पुत्री स्व. मोहम्मद अयूब, मोहम्मद असलम, जाहिदा सुल्तान पिता मोहम्मद याकूब निवासीगण रेजीमेंट रोड शाहजहाँनाबाद भोपाल एवं शिकायतकर्ता मोहम्मद अनवर पुत्र मोहम्मद अयूब , मोहम्मद युसुफ पुत्र मोहम्मद याकूब निवासीगण रेजीमेंट रोड शाहजहाँनाबाद भोपाल के द्वारा तिलक
सहकारी गृह निर्माण संस्था मर्यादित के सदस्यगण मोहम्मद शरीफ खान, शफीक मोहम्मद, कर्नल भूपेन्द्र सिंह के साथ मोहम्मद शकूर खान, असगर अली, जरीना बेगम, कुमारी मीना उर्फ मीनू चोखर, रंजीत सिंह, श्रीमती सुशीला
सिंह, रीता खडायत, रश्मी खडायत, निशी खडायत, रफीक मोहम्मद, शहजाद मोहम्मद द्वारा षडयंत्रपूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कूटरचित मुख्तारनामा आम दिनाँक 17/01/1989 के आधार धोखाधडी पूर्वक संपत्ति अधिपत्यों एवं स्वामित्वों की कृषि भुमि जो कि खसरा कुल 31 ग्राम सिगारचोली भोपाल में स्थित है, जिसका कुल रकबा लगभग 93.47 है स्व - स्वामित्व के अधिकार प्राप्त कर भूमि विक्रय कर सदोष लाभ अर्जित किया जाना पाया गया उक्त शिकायतकर्ता द्वारा मूल्यवान दस्तावेजों की कूटरचना कर गंभीर अर्थिक क्षति पहुंचाने के संबंध में शिकायत पत्र जाँच हेतु पृथक पृथक प्राप्त हुई, जिनकी जाँच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन -3
भोपाल एवं विशेष अनुसंधान दल के द्वारा की गई एवं जाँच उपरांत जाँच प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक (उत्तर) भोपाल को प्रेषित किया गया । जाँच पर प्रथम दृष्टया धारा 420, 467, 468, 471, 472, 474, 120 बी भादवि का अपराध घटित होना पाया गया, जिससे थाना हाजा में दिनांक 07.02.2020 को अपराध क्र.95/2020 धारा 420, 467, 468, 471, 472, 474, 120 बी भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण सदर में दौराने विवेचना मोहम्मद शरीफ खान, शफीक मोहम्मद, कर्नल भूपेन्द्र सिंह , रंजीत ,रफीक को गिरफ्तार किया गया जो जिनस पूछताछ की जा रही है। मुंशी प्रेमचंद परिसर लालघाटी भोपाल में स्थित तिलक सहकारी गृह निर्माण संस्था मर्यादित का कार्यालय को सीलबंद किया गया है। प्रकरण में अन्य
आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
01. शफीक मोहम्मद पिता उस्मान मो. उम्र 78 साल नि. म.न. 28 कोयला वाली गली थाना शाहजहांनाबाद।
02.रंजीत सिंह पिता स्व, गिरीराज छोकर उम्र 50 साल नि. म.न. 33 सी.टी.ओ. बैरागढ़ भोपाल।
03. कर्नल भूपेन्द्र सिंह पिता स्व, पूरन सिंह खडायत उम्र 77 साल नि. श्यामलाहिल्स भोपाल।
04. मो.शरीफ खान पिता स्व, मो, शकूर उम्र 65 साल नि. म.न. 1 सूरज पैलेस एयरपोर्ट रोड़ कोहेफिजा।
05. रफीक मोहम्मद पिता मो. उस्मान उम्र 72 साल नि. कोयला वाली गली थाना शाहजहांनाबाद भोपाल।
Social Plugin