Hot Posts

6/recent/ticker-posts

साई पालकी का आयोजन आज

भोपाल । श्री साईं सर्वधर्म एकता समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाली साई पालकी का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा । समिति के सुमित माली ने बताया कि साई पालकी यात्रा का शुभारंभ ग्वाल बाबा मंदिर कैंची छोला से शुक्रवार शाम 4 बजे होगा, इसके पश्चात यह यात्रा रिसालदार कालोनी के मार्गों का भ्रमण कर भोपाल हेल्थ क्लब पर सम्पन्न होगी । साई पालकी यात्रा के समापन पर विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा जिसमे हज़ारों श्रद्धालु उपस्थित होकर भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे ।