ज़ोन 17 के वार्ड क्रमांक 76 में पदस्थ सुपरवाइजर श्याम की करतूत
दोषी सुपरवाइजर पर कार्यवाही के लिए आवेदन के इंतजार में बैठे अपर आयुक्त
भोपाल । एक तरफ स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने की बेताबी, तो दूसरी तरफ शहरवासियों को हर सुविधा मुहैया कराने की चिंता में डूबे अधिकारियों की मेहनत की तारीफ हर किसी की ज़ुबान पर है लेकिन नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों की कारगुजारियों के चर्चे भोपाल नगर निगम और अधिकारियों की प्रतिष्ठा को लगातार धूमिल कर रहे हैं । नगर निगम में आजकल भ्रष्टाचार का बोलबाला चारों तरफ नजर आता है, लगातार निगम कर्मचारियों द्वारा ऐसे कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है जिनसे निगम के साथ-साथ अधिकारियों की छवि निरंतर खराब हो रही है । कुछ समय पहले ही एक निगम कर्मचारी पैसों के लेनदेन को लेकर सस्पेंड किया गया, तो वही एक अधिकारी को भी इसी प्रकार के मामले में सजा भुगतना पड़ी है और तो और निगम के एक कर्मचारी को कल ही लोकायुक्त ने रिश्वतखोरी करते धरा है । नगर निगम कर्मचारी द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार का ताजा मामला जोन क्रमांक 17 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 76 के सुपरवाइजर श्याम द्वारा किए जा रहे अनैतिक और भ्रष्टाचारी आचरण का है ।आलम यह है कि निगम में कार्यरत सुपरवाइजर भी स्वयं को आयुक्त और महापौर से कम नहीं समझ रहे हैं शायद इसलिए ही वे लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर चांदी काट रहे हैं । सुपरवाइजर श्याम ने एक निगम कर्मचारी की पत्नी को नगर निगम में ही नौकरी लगवाने का झांसा देकर बारह हजार रुपए ठग लिए महीनों बीत जाने के बाद भी अबतक ना तो श्याम द्वारा पीड़ित की पत्नी की नौकरी कहीं लगवाई गई है और ना ही पैसे वापस किए गए हैं । पैसे वापस देने में श्याम द्वारा लगातार की जा रही टालमटोल से तंग आकर पीड़ित ने श्याम की लिखित शिकायत थाना छोला मंदिर में की है ।
इनका कहना है :-
पीड़ित द्वारा पुलिस को आवेदन दिया गया है, पुलिस कार्यवाही करेगी । हमारे पास आवेदन नहीं आया है, यदि आवेदन आएगा तो कार्यवाही करेंगे ।
राजेश राठौर
अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल
Social Plugin