Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ

कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं श्रद्धालुओं की रही उपस्थिति


भोपाल । द्वारका नगर स्थित साईं बाबा मंदिर में आयोजित हो रही संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ हुआ, मंदिर के 21वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 9 दिवसीय भागवत कथा तथा 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है । कलश यात्रा साई मंदिर से प्रारंभ होकर क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर सम्पन्न हुई, इस दौरान श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह नज़र आया । दोनों कथाओं में वृन्दावन धाम से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक विपिन कृष्ण शास्त्री महाराज प्रवचन देंगे । कथा प्रति दिन दोपहर 3 बजे से प्रारम्भ होगी, आगामी 20 जनवरी को यज्ञाचार्य ओमप्रकाश शास्त्री जी द्वारा पूर्णाहुति तथा कन्या भोज के साथ यह धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होगा ।