Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जानदार तिकड़ी की शानदार जुगलबंदी

पहले भी कई अवसरों पर साथ नज़र आये हैं कलेक्टर, डी आई जी और निगमायुक्त


भोपाल । अपनी त्वरित, सहज उपलब्ध तथा सूझबूझ भरी कार्यशैली से जिले वासियों सहित सूबे के कर्णधारों सहित आला अधिकारियों से प्रशंसा पाने वाले भोपाल जिले की कमान संभाल रहे ये तीन अधिकारी आज फिर हर खास ओ आम की ज़बान से तारीफें बटोर रहे हैं, कई मौकों पर अपनी प्रशासनिक दक्षता, सामंजस्य और अथक परिश्रम का लोहा मनवा चुके ये धुरंधर इस बार अपनी आवाज़ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं । हम बात कर रहे हैं भोपाल जिला कलेक्टर तरुण पिथौडे, डीआईजी इरशाद वली और भोपाल नगर निगम आयुक्त वी विजय दत्ता, जिनकी जुगलबंदी की एक झलक और भोपाल वासियों ने देखी, इसके साथ ही लोगों को इन अधिकारियों का एक अलग अंदाज भी देखने को मिला । बड़ी जिम्मेदारियों को संभाल रहे यह अधिकारी अमूमन व्यस्त नजर आते हैं, शहर को व्यवस्थित करने की बात हो सुरक्षित रखने की बात हो या स्वच्छ बनाने की बात हो यह अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी अंजाम देते हैं । भोपाल नगर निगम द्वारा लाल परेड मैदान के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित यूथ कार्यक्रम में यह तीनों अधिकारी पहुंचे जहां मंच पर महापौर आलोक शर्मा विधायक आरिफ मसूद सहित अन्य लोग भी मौजूद थे । उसी दौरान अधिकारियों से युवाओं ने गाना गाने की फरमाइश कर डाली, इसके बाद लोगों की भावनाओं को सम्मान देते हुए डीआईजी इरशाद वली ने माइक थाम लिया । आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर का गाना "यहां के हम सिकंदर" गाकर "तिकड़ी" ने समां बांध दिया ।