Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इंडियन लायर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी गठित

अनिल दुबे की रिपोर्ट 8120340997


सिंगरौली । केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट नंदकिशोर पटेल के अनुशंसा पर इंडियन लायर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मिलिंद वानखेड़े के अनुमोदन पश्चात इंडियन लायर एसोसिएशन जिला सिंगरौली की कार्यकारिणी  नेहरू पार्क बैढ़न में बैठक के दौरान घोषित किया गया कार्यवाहक अध्यक्ष व संगठन प्रभारी- उसैद  हसन सिद्दीकी,उपाध्यक्ष सचिव सरोज कोषाध्यक्ष गंगाप्रसाद साह जिला कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष साह रमा शंकर रजक जितेंद्र कुमार शिव शंकर वर्मा है उक्त अवसर पर मूलनिवासी संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता नंदकिशोर पटेल ने कहा कि यह संगठन समाज व देश हित के लिए है आवश्यकता पड़ी तो संगठन में फेरबदल किया जा सकता है, कार्यवाहक अध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी एडवोकेट ने कहा कि शोषित वर्गों को इंडियन लायर एसोसिएशन की टीम निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करेगी एवं मूलनिवासी विचारधारा एवं भारत के संविधान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी लोगों ने संकल्प लियाl