Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हत्या के प्रयास मैं फरार 5000 के इनामी बदमाश को अशोका गार्डन पुलिस ने धर दबोचा

1 दर्जन अपराध को अंजाम देने वाला आरोपी शहर में फैलाना चाहता था दहशत


भोपाल : क्षेत्र में  दहशत फैलाने के चलते 3.11.19 को फरियादी सलीम खान  उसके साथी भैया फावड़ा पर आरोपी गुफरान और संजय सोनी द्वारा गोली मारने एवं चाकू मारकर जानलेवा हमला किया जाने से थाना अशोक गार्डन क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी फरियादी की रिपोर्ट पर आऱोपी गुफरान एवं संजय सोनी के ऊपर इन धाराओं में  294,307,34, 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।


 आरोपी संजय सोनी को घटना के तत्काल गिरफ्तार किया जा चुका था जो वर्तमान मे जेल में बंद है इसी प्रकरण में फरार आरोपी गुफरान पिता  इमरान उम्र 33 वर्ष  MPEB कार्यालय के पीछे रंभा नगर, थाना गौतम नगर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षण दक्षिण भोपाल द्वारा 5000/- के ईनाम की उदघोषणा की गई थी।


 हत्या के प्रयास को अंजाम देने वाले फरार आरोपी की अशोक गार्डन पुलिस को मुखबिर द्वारा  सूचना प्राप्त होते ही फरार आरोपी गुफरान उर्फ नाना को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना को अंजाम देने वाली पिस्टल जप्त की गई है। आरोपी गुफरान उर्फ नाना थाना अशोका गार्डन का निगरानी बदमाश है जिसके ऊपर भोपाल शहर के अलग-अलग थाने मे अड़ीबाजी, बलवा, मारपीट, छेड़छाड़, जुआं, अवैध हथियार, डकैती की योजना के लगभग एक दर्जन अपराधिक प्रकरण दर्ज है।


5000 के इनामी फराक गुंडे को पकड़ने में इनकी अहम भूमिका


 हत्या के प्रयास में फरार ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किये जाने मे थाना प्रभारी उमेश यादव, उप निरीक्षक संतोष सेन, सउनि मनोज यादव, आर0 श्रीकृष्णा कटारिया व आर0 अमित व्यास, आर0 फिरोज, आरक्षक अमित करदाते व आर नागेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।