भोपाल । अपराध और अपराधीक घटना से सुर्खियों में रहने वाला भोपाल शहर का थाना अशोका गार्डन ट्रांसफर रुकवाने में भी माहिर इन दिनों एक पुलिस कर्मचारी चर्चा का विषय बने हुए हैं जिनको अशोका गार्डन थाने से इतना लगाव हो गया है कि ट्रांसफर होने के बाद भी अशोका गार्डन थाना छोड़कर जाना नहीं चाहते हैं 7 /11 2019 को मनोज यादव का ट्रांसफर अशोका गार्डन से हबीबगंज थाना कर दिया गया था डीआईजी इरशाद वली के निर्देश पर सूत्रों की माने तो अभी तक ना तो मनोज यादव ने हबीबगंज थाने में अपनी आमद दर्ज करवाई है और ना अशोका गार्डन थाने से रवानगी ली है अपने ट्रांसफर को कैंसिल करवाने के लिये रात दिन जद्दोजहद में जुटे हुए हैं मनोज यादव को लेकर थाना अशोका गार्डन में इन दिनों पुलिस कर्मचारियों में आपसी कानाफूसी चल रही है एसी कौन सी जादू की छड़ी घुमाई है पुलिस के आला अधिकारियों पर ट्रांसफर होने के बाद भी जाने का नाम नहीं ले रहे हैं जब इस संबंध में
मनोज यादव का थाना अशोका गार्डन से नहीं जाने का थाना प्रभारी ने बताया यह कारण
थाना प्रभारी से चर्चा की गई तो मामला स्पष्ट हुआ कि मनोज यादव का ट्रांसफर गलती से हो गया था जिसे आला अधिकारियों के निर्देश पर कैंसिल कर दिया गया है और अभी मनोज यादव को थाना अशोका गार्डन में 3 वर्ष पूरे नहीं हुए हैं
Social Plugin