Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रशासन की कार्यवाही से निडर भू माफिया कर रहे निर्माण

आखिर मालीखेड़ी और इमलिया में चल रहे अवैध प्रोजेक्टों पर कब होगी कार्यवाही


प्रशासन की कार्यवाही ना काफी, कालोनाइजर कर रहे निर्माण


भोपाल । माफिया पर सख्त कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों का पालन करते हुए जिला प्रशासन तेज़ी से सक्रीय है, कुख्यात अपराधियों के अवैध अड्डों से लेकर कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग करने वाले कई भू माफियाओं पर कार्यवाही की जा चुकी है । लेकिन अब भी कहीं न कहीं कसर बाकी नज़र आती है, अवैध कालोनियों के निर्माताओं के हौंसले के सामने प्रशासनिक कार्यवाही बौनी दिख रही है । आलम यह है कि विदिशा रोड के मालीखेड़ी, पिपलिया बाज़ खां व इमलिया गाँव मे दर्ज़नों स्थानों पर अवैध प्लाटिंग जारी है, वर्तमान में चल रही कार्यवाही से निडर होकर कई कालोनाइजर रोड निर्माण कर रहे हैं । अनुमतियों से संबंधी जानकारी मांगने पर भी भू माफिया निसंकोच बात करते हुए बिना अनुमति के ही प्लाटिंग करने की बात स्वीकार कर रहे हैं,  तो कई कालोनाइजर मीडिया को घुड़की भी दे रहे हैं । विदिशा रोड से मालीखेड़ी इमलिया रोड पर दर्ज़नों प्रोजेक्ट धड़ल्ले से आज भी चल रहे हैं, इनके विषय में पहले भी कई बार खबरे प्रकाशित होने के बाद भी इस मालीखेड़ी और इमलिया की अवैध कालोनियों पर कार्यवाही न होना अधिकारियों को सवालों के घेरे में खड़ा करता है । इसी प्रकार ग्राम खेजड़ा में मात्र एक ही कालोनी में कार्यवाही कर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली गयी है, जबकि यहां भी कई अवैध प्लाटिंग प्रोजेक्ट कुकरमुत्तों की तरह फल फूल रहे हैं । सर्वोच्च आदेशों और  प्रशासनिक इच्छाशक्ति की बदौलत प्रारम्भ हुई कार्यवाही से आमजनों के मन मे सुशासन की छवि तैरने लगी थी, किंतु कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ते नज़र आने वाले अफसरों पर जनता का कोई ज़ोर नहीं चलता नतीज़तन सुशासन की छवि महज़ चार दिनों में ही धुंधली हो चली है । चूंकि भू माफिया पर हुई कार्यवाही से कई पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कुराहट और मन मे तसल्ली आई है, अब लोगों को अधिकारियों से आस फिर बंध गयी है ज़रूरत है तो सिर्फ निष्पक्ष कार्यवाही की ।


इनका कहना है 
अवैध प्लाटिंग प्रोजेक्ट्स को चिन्हित किया जावेगा, प्रतिवेदन लेकर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी ।
मनोज वर्मा
एस डी एम, गोविंदपुरा


( न्यूज़ और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र एकल सत्य )


फोन नंबर 9893456410


7999986917